Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर (Narayanpur) जिले में सोमवार को नक्सलियों (Naxalites) ने एक के बाद एक दो ब्लास्ट किए हैं. ये दोनों ब्लास्ट नक्सलियों ने जिले के अलग-अलग इलाकों में किया है. पहला ब्लास्ट सुबह 8:30 बजे किया. वहीं दूसरा ब्लास्ट नक्सलियों ने आमदई खदान के विरोध में लगाये गए बैनर के पास किया.


कितने जवान हुए घायल
सुबह 8:30 बजे हुए पहले ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान शहीद होने के साथ एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं दूसरे ब्लास्ट के चपेट में आने से छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स का एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान को इलाज के लिए छोटेडोंगर अस्पताल लाया गया. जहां से उसे बेहतर ईलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. घटना की पुष्टि एएसपी नीरज चंद्राकर ने की है.


क्या बोले एसपी
सुकमा एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने दो अलग-अलग इलाके में ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट में बड़ी मात्रा में नक्सलियों ने बारूद का इस्तेमाल किया. पहला ब्लास्ट सोनपुर जिले के ढोडरीबेड़ा इलाके में हुआ. इसमें आइटीबीपी 53वीं बटालियन में एएसआई के पद पर पदस्थ राजेंद्र सिंह शहीद हो गए. जबकि एक जवान महेश कुमार घायल हो गया. इस इलाके में सर्चिंग के दौरान दूसरी ब्लास्ट की जानकारी मिली. नक्सलियों ने ये ब्लास्ट आमदई खदान के पास किया. दरअसल, नक्सलियों ने यहां आमदई खदान के विरोध में बैनर पोस्टर लगा रखा था. इसी रास्ते से CAF के जवान इस इलाके से गुजर रहे थे और एक जवान का पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के चपेट में आ गया और यह आईडी ब्लास्ट हो गया. जिससे CAF जवान को काफी गंभीर चोटे शरीर में आई है.


कहां है भर्ती
बताया जा रहा है कि दो घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है, वहीं शहीद जवान के पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी देने के बाद उनके गृहग्राम भेजने की तैयारी चल रही हैं. इधर नक्सलियों ने मार्च का महीना आते ही इन इलाकों में इस तरह के वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है.


ये भी पढ़ें-


Ashram Flyover and Underpass: दिल्ली में आश्रम चौक पर लगने वाले जाम से जल्द मिलेगी मुक्ति, 22 मार्च से शुरू हो जाएगा अंडरपास


Jabalpur: भारतीय रेलवे पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में उत्तर रेलवे ने लहराया जीत का परचम, फाइनल में सिकंदरबाद को दी 1-0 से शिकस्त