छत्तीसगढ़ में एक बार फिर शराबबंदी का नारा गूंजने लगा है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शराब की ऑनलाइन डिलीवरी करा रही है. इससे नशाखोरी की प्रवृत्ति बढ़ी है और ड्रग्स के मामले भी बढ़ रहे हैं. रेखा शर्मा ने ये भी आरोप लगाया है कि 'उड़ता पंजाब' की तरह अब 'उड़ता छत्तीसगढ़' हो रहा है.
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी पर चर्चा फिर शुरू
दरअसल राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष बुधवार को रायपुर दौरे पर आई है. इस दौरान रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. उन्होंने इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार पर ऑनलाइन शराब बिक्री पर आपत्ति जताई है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए घरेलू हिंसा का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि शराब ऑनलाइन ऑर्डर कर सकें ऐसी फैसिलिटी दी गई है. इसमें महिलाओं को सबसे ज्यादा नुकसान होता है, क्योंकि घरेलू हिंसा बढ़े हैं. आगे उन्होंने कहा है कि ड्रग्स का सेल बढ़ गया है.
डीजीपी पर रेखा शर्मा का बड़ा आरोप
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने छत्तीसगढ़ आने की वजह बताते हुए कहा कि कई केस पेंडिंग थे, जिसका जवाब पुलिस प्रशासन नहीं दे रही थी, जिसकी वजह से मुझे आना पड़ा है. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के डीजीपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां की पुलिस जेल में जाने लायक अपराध को भी सुला करा देते हैं. घरेलू हिंसा में जो धारा लगनी चाहिए वह कभी नहीं लगाई जाती है. जिन मामलों में समझौता नहीं होना चाहिए, ऐसे मामलों में भी पुलिस समझौता करा देती है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने किया पलटवार
इधर, महिला आयोग के आरोप पर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष दलीय राजनीति के कारण गलत बयानी कर रही हैं. छत्तीसगढ़ की महिलाओं को 'शराबी' बताकर महिलाओं का अपमान कर रही है. उन्होंने बीजेपी की रमन सिंह सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि पूर्व के रमन सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ प्रति व्यक्ति शराब की खपत के मामले में देश में नंबर वन था आज 14 नंबर पर है. महिलाओं पर अत्याचार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में बढ़ी है छत्तीसगढ़ में कानून का राज है. गुजरात में भारी मात्रा में ड्रग्स नकली शराब मिल रही है.
इसे भी पढ़ें: