Chhattisgarh Film Festival 2023: रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ाकर की गई 10 से 17 अगस्त, जानें- पूरी गाइडलाइन
Short Film Festival Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा में जागरूकता लाने के लिए पुलिस की तरफ से शॉर्ट फिल्म मेकिंग का प्रतियोगिता आयोजित की गई है. इसमें विजेताओं को इनाम दिया जाएगा.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्तर पर सड़क सुरक्षा(Road safety) के जागरूकता के लिए शॉर्ट फिल्म(Short film making) मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें देशभर से अबतक 300 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. लेकिन बारिश के मौसम के कारण फिल्म मेकरों को चुनौतियों का सामना करना करना पड़ रहा है. इस लिए प्रतियोगिता आयोजित करने वाले अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) और छत्तीसगढ़ पुलिस(Chhattisgarh police) ने पंजीयन की तारीख को बढ़ा दिया है.अब 17 अगस्त तक फिल्म महोत्सव के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है.
देशभर के 19 राज्यों से 300 फिल्म मेकर का रजिस्ट्रेशन
दरअसल बुधवार को रायपुर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रदीप गुप्ता और रायपुर आईजी रतन लाल डांगी ने जानकारी दी है कि बारिश के कारण शॉर्ट फिल्म मेकिंग में आ रही दिक्कतों के कारण फिल्म महोत्सव छत्तीसगढ़ 2023 में पंजीकरण की अंतिम तारीख 10 अगस्त 2023 से बढ़ाकर 17 अगस्त 2023 किया गया है. इसके अलावा फिल्म एंट्री की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2023 से बढ़ाकर 19 अगस्त 2023 की गई है.ये भी बताया कि अब तक देश के 19 राज्यों से 300 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें उत्तर प्रदेश गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट, बिहार, पंजाब, असम, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, झारखण्ड, दिल्ली, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी शामिल है.
शॉर्ट फिल्म बनाने में लिए क्या है दिशा निर्देश?
फिल्म एक डॉक्यूमेंट्री, प्रयोगात्मक, कथात्मक, काल्पनिक, गैर कॉल्पनिक या एनीमेशन हो सकती है. मूल फिल्म यथासंभव उच्चतम गणवत्ता (1920x1080 या उससे ऊपर) की सड़क सुरक्षा थीम पर आधारित होनी चाहिए. प्रतिभागियों को सर्वप्रथम https://forms.gle/6fjxo79kCbuzbydh8 में पंजीकरण अनिवार्य होगा. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव, छत्तीसगढ़ में भाग लेने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है और आयोजक टीम से कोई भी कभी भी किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं मांगेगा. प्रतिभागी की न्यूनतम आयु 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए. एक प्रतिभागी के लिए अधिकतम तीन एंट्री की पात्रता है. फिल्म की कुल अवधि क्रेडिट सहित (फ्रंट और एण्ड) अधिकतम 140 सेकण्ड (2.20 मिनट) हो सकती है.
इन दो कैटेगरी में बनानी होगी शॉर्ट फिल्म
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव, छत्तीसगढ़ 2023 में दो कैटेगरी में शॉर्ट फिल्म स्वीकार की जाएगी. इसमें पहल छत्तीसगढी भाषा (छत्तीसगढ़ी, गोडी, धुर्वा, भतरी, दोरली, संबलपुरी, कुड़ख, सदरी, बैगानी, कमारी, औरिया, सरगुजिया, दंतेवाड़ा गोड़ी आदि शामिल है और दूसरे में अन्य भारतीय भाषा, सभी लघु फिल्म के लिए हिंदी में उपशीर्षक अनिवार्य है. प्रस्तुत की जाने वाली लघु फिल्में प्रतियोगी की मूल रचना होनी चाहिए और किसी भी कॉपीराइट या किसी तीसरे पक्ष के किसी अन्य अधिकार का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. प्रतियोगी इस बात से सहमत है कि उन्होंने अपनी लघु फिल्मों में प्रस्तुत संगीत, ध्वनि और या छवियों के संबंघ में सभी आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली हैं.
फिल्म मेकर के लिए ये जानना भी जरूरी है
किसी भी प्रकार के सामाजिक भेदभाव और अश्लील/वयस्क फिल्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा और राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव छत्तीसगढ़ से अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा. छत्तीसगढ़ पुलिस और अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) छत्तीसगढ़ को अधिकार होगा कि महोत्सव के प्रचार उद्देश्यों के लिए प्रविष्टियों (प्रेषित चयनित/नामांकित फिल्में) और फिल्म की सामग्री का उपयोग छत्तीसगढ़ पुलिस और अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) छत्तीसगढ़ द्वारा किया जा सकेगा और प्रत्येक फिल्म की प्रतियों को अपने महोत्सव पुस्तकालय के हिस्से के रूप में रखा जा सकेगा.सभी फिल्में चाहे पुरस्कृत हों या नहीं, छत्तीसगढ़ पुलिस और संबंधित एजेंसियों द्वारा व्यावसायिक हित के बिना सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिये उपयोग की जा सकती है.
कितना मिलेगा इनाम?
छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से बताया गया है कि 4 श्रेणियों में विजेताओं का चयन किया जाएगा. इसमें सबसे ज्यादा इनाम की राशि सर्वश्रेष्ठ फिल्म मेकर को मिलेगा जोकि 80 हजार रुपए है. इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ कहानी को 25 हजार रुपए,सर्वश्रेष्ठ सिनेमॅटोग्राफी को 25 हजार रूप और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता/अभिनेत्री को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh News: स्मृति ईरानी के बयान पर CM भूपेश बघेल का वार, कहा- 'उनको गांधी परिवार से...'