Chhattisgarh News: उद्योगपति नवीन जिंदल को मिली जान से मारने की धमकी, 48 घंटे के भीतर मांगी 50 करोड़ की फिरौती
उद्योगपति नवीन जिंदल को मिली जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस पत्र में 48 घंटे के भीतर फिरौती की रकम देने की बात कही गई.
Naveen Jindal News: छत्तीसगढ़ के नामचीन उद्योगपति और कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल (Naveen Jindal) को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. नवीन जिंदल को एक अपराधी ने 50 करोड़ रुपये की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी. यह पत्र बिलासपुर की केंद्रीय जेल से लिखा गया है. इस धमकी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिंदल स्टील और पावर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिंदल को एक पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है.
50 करोड़ फिरौती की मांग की
कंपनी के महाप्रबंधक सुधीर रॉय द्वारा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि यह धमकी भरा पत्र रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील और पावर लिमिटेड में डाक से सोमवार को मिला था. इस शिकायत के आधार पर केटा रोड थाने में बिलासपुर केंद्रीय जेल में बंद कैदी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया गया है कि नवीन जिंदल को संबोधित 18 जनवरी के लिखे गए इस पत्र में 48 घंटे के भीतर 50 करोड़ ब्रिटिश पाउंड की मांग फिरौती के तौर पर की गई और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सोमवार की रात कंपनी के महाप्रबंधक सुधीर रॉय की लिखित शिकायत पर बिलासपुर केंद्रीय जेल में बंद कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
बता दें कि इससे पहले बिलासपुर के जेल से उत्तराखंड हाईकोर्ट को भी धमकी भरा पत्र भेजा गया था. इस पत्र में जज से भी 50 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. उस मामले में भी उन्हें 48 घंटे के भीतर फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. हाईकोर्ट जज से फिरौती की मांग करने के बाद उत्तराखंड पुलिस भी हरकत में आ गई थी. इस मामले में मल्लीपाल थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.
ये भी पढ़ेंः
Jashpur Fire: छत्तीसगढ़ में पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति जिंदा जला, दो घायल