Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, जानिए- अबतक कितने कर चुके हैं सरेंडर
दंतेवाड़ा जिले में ‘लोन वर्राटू’ अभियान से प्रभावित होकर 16 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. 16 नक्सलियों ने किरंदुल थाने में सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया.
![Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, जानिए- अबतक कितने कर चुके हैं सरेंडर Chhattisgarh Naxal affected Dantewada district 16 Naxals surrendered Influenced by Lon Varratu campaign come back home campaign TO security forces Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, जानिए- अबतक कितने कर चुके हैं सरेंडर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/13/ffe7e12eaa1fa06f9d20ce96f9a2d592_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dantewada News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में ‘लोन वर्राटू’ अभियान से प्रभावित होकर 16 नक्सलियों ने शनिवार को सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. बता दें कि ‘लोन वर्राटू’ अभियान को 'घर वापस आइए' अभियान भी कहा जाता है. जिले के पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज 16 नक्सलियों ने किरंदुल थाने में सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
कई आरोप हैं इनपर
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने ‘लोन वर्राटू’ अभियान से प्रभावित होकर तथा माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला, सड़कों और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने तथा नक्सलियों के लिए भोजन की व्यवस्था करने का आरोप है.
अब तक 475 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की घर वापसी के लिए थाना, शिविरों और ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों का नाम चस्पा कर उनसे आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने लिए आह्वान किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ‘लोन वर्राटू’ अभियान के तहत अब तक 119 इनामी नक्सली समर्पण कर चुके हैं. इन्हें लेकर अबतक कुल 475 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)