Chhattisgarh: CAF के जवान ने कैंप के अंदर हवा की 30 राउंड फायरिंग, बाल बाल बची जवानों की जान
CAF Jawan Fire 30 Rounds: कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित करकापाल पुलिस कैंप में तैनात CAF के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से हवाई फायरिंग की है, जवान ने कुल 30 राउंड हवाई फायर किया है.
Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दुर्गूकोंदल थाना के अंतर्गत करकापाल सीएएफ कैंप में तैनात एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से 30 राउंड फायरिंग की है. हालांकि गनीमत रही कि जवान के द्वारा किए गए इस फायरिंग में कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार देर रात की है. जब कैंप में आरक्षक ने अपने बैरक से निकलते हुए सर्विस राइफल से एक के बाद एक 30 राउंड फायर कर दिया. जिसे कैंप में भगदड़ जैसे हालत हो गये और सभी जवानों ने अपने हाथों में बंदूक थाम लिया.
जवान इसे नक्सलियों के द्वारा किए गए हमला सोच रहे थे, लेकिन जिसके बाद देखा तो एक आरक्षक ने अपने सर्विस राइफल से धड़ाधड़ गोलियां बरसाई. हालांकि जवान ने जब हवाई फायर किया उस वक्त कोई भी जवान आसपास मौजूद नहीं था. वरना एक बड़ी घटना घट सकती थी, इधर इस घटना के बाद मौके पर पहुंची कांकेर पुलिस आरक्षक को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जवान ने हवाई फायरिंग क्यों कि इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो सका है. पुलिस लगातार जवान से पूछताछ कर रही है. कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने इस घटना की पुष्टि की है.
जवान में फायरिंग क्यों कि कारण अज्ञात
कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गकोंदल थाना में सूचना मिली की करकापाल कैंप में फायरिंग हुई है. इस सूचना के बाद पुलिस की टीम कैंप पहुंची और वहां पता चला कि कैंप में तैनात एक आरक्षक ने अपनी सर्विस रायफल से गोली चलाई है. जवान ने हवा में 30 राउंड फायर किया ,लेकिन इस फायरिंग से कोई हताहत नहीं हुआ. तुरंत पुलिस ने जवान को अपने हिरासत में लिया और उसकी सर्विस राइफल भी जब्त कर ली. एसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि जवान का किसी को भी मारने का कोई उद्देश्य नहीं था. जवान ने किस वजह से हवा में फायर किया इस संबंध में जवान से लगातार पूछताछ की जा रही है.
बस्तर में बढ़ रही इस तरह की वारदातें
बस्तर संभाग में बीते 3 सालों में जिले के अलग-अलग पुलिस कैंपों में जवानों के द्वारा अपने ही साथियों पर गोलीबारी करने से 12 जवानों की मौत हो गई है. इस तरह के बढ़ते वारदातों के बाद जवानों को मानसिक रूप से दुरुस्त करने के लिए बस्तर पुलिस ने इस स्पंदन कार्यक्रम भी चला रखा है, लेकिन जवान किसी ना किसी कारणवश इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं बीते 14 सालो में ही अपने ही सर्विस राइफल से अब तक 139 जवानों ने गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है. जो पुलिस विभाग के लिए चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: इस गुफा में वनवास के दौरान कई दिन ठहरे थे भगवान राम, जानें- इस पाताल लोक का रहस्य