(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Naxal Attack: कमांडर जगदीश है नक्सली हमले का मास्टरमाइंड, जानें कौन है ये आरोपी जिसके सिर है लाखों का इनाम?
Dantewada: आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि माओवादी संगठन में नक्सली कमांडर जगदीश पिछले कई सालों से सक्रिय है. कई बड़ी नक्सल घटनाओं में जगदीश के शामिल रहने की जानकारी भी पुलिस को मिली है.
Dantewada Blast: माओवादी संगठन में PLGA बटालियन नंबर एक के कमांडर और खूंखार नक्सली माड़वी हिड़मा के बाद अब एक और नक्सली कमांडर इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. इसी के इशारे पर उसकी टीम के सदस्यों ने 26 अप्रैल को दंतेवाड़ा (Dantewada)-अरनपुर मार्ग पर आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) किया. इस हमले में 10 जवानों की शहादत हो गई. साथ ही एक एक ड्राइवर भी मारा गया. इस घटना का मास्टरमाइंड नक्सली माओवादी संगठन में डीवीसी मेंबर और दरभा डिवीजन कमेटी में सक्रिय नक्सली कमांडर जगदीश है.
इस पर बस्तर पुलिस ने 8 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. जगदीश पिछले कई सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय है. यही नहीं वो बस्तर (Bastar), सुकमा (Sukma), दंतेवाड़ा और बीजापुर (Bijapur) में पिछले 4 सालों में कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रह चुका है. इस घटना के बाद अब बस्तर पुलिस जगदीश को जिंदा पकड़ने या मुठभेड़ में मार गिराने के लिए सीआरपीएफ के साथ नई रणनीति तैयार कर रही है.
लंबे समय से नक्सली संगठन में है सक्रिय
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि माओवादी संगठन में नक्सली कमांडर जगदीश पिछले कई सालों से सक्रिय है. कई बड़ी नक्सल घटनाओं में जगदीश के शामिल रहने की जानकारी भी पुलिस को मिली है. 26 अप्रैल को हुई घटना के ठीक एक दिन पहले भी मुखबिर से दंतेवाड़ा पुलिस को जगदीश और उसके टीम के अरनपुर इलाके में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद डीआरजी और सीएएफ जवानों ने संयुक्त रूप से "ऑपरेशन जगदीश" लॉन्च किया. घटना के दिन बुधवार को सुबह नक्सली जगदीश की टीम के साथ जवानों की मुठभेड़ भी हुई. लगभग 1 घंटे तक चली इस मुठभेड़ के बाद जगदीश मौके से भाग निकला, लेकिन जवानों ने घटनास्थल से दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें एक नक्सली घायल था. उसके कोहनी और पैर में गोली लगी थी. जवान इन गिरफ्तार नक्सलियों को लेकर दोपहर 1 बजे दंतेवाड़ा लौट रहे थे.
आईजी सुंदरराज पी ने क्या बताया
इसी बीच जगदीश के इशारे पर उसकी टीम के सदस्यों ने समेली और अरनपुर के बीच ब्लास्ट किया. इस हमले में 10 जवानों की शहादत हो गई. आईजी ने बताया कि फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ब्लास्ट वाली जगह पर क्या खुद जगदीश भी मौजूद था. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों से नक्सली संगठन की दरभा डिवीजन कमेटी सक्रिय नहीं थी. इस कमेटी के कई बड़े नक्सली कमांडरों को पुलिस ने मार गिराया था. कई नक्सलियों ने सरेंडर भी कर दिया, लेकिन अब पुलिस को जानकारी मिली है कि दरभा डिवीजन को जगदीश और कुछ अन्य नक्सली कमांडरों के द्वारा चलाया जा रहा है.
इस डिवीजन में शामिल नक्सलियों को इस इलाके में सक्रिय किया जा रहा है और इस तरह की घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है. आईजी ने कहा कि जवानो का एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी रहेगा और एक बार फिर मौका मिलते ही "ऑपरेशन जगदीश" लांच किया जाएगा. उसे जिंदा पकड़ा जाएगा या मुठभेड़ में मार गिराया जाएगा.