नारायणपुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में DRG जवान शहीद, कई नक्सल ऑपरेशन में निभाई थी अहम भूमिका
Narayanpur Encounter: नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अबूझमाड़ में हुए मुठभेड़ में डीआरजी के जवान बीरेंद्र कुमार सोरी को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया.
Narayanpur Encounter News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में डीआरजी (DRG) का एक जवान शहीद हो गया है. नक्सली हमले में मौके पर ही जवान बीरेंद्र कुमार सोरी की शहादत हो गई. शहीद जवान को गुरुवार की सुबह पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम सलामी दी जाएगी. इसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम कांकेर जिले के नरहरपुर ले जाया जाएगा. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल में जवानों की सर्चिंग बढ़ा दी गई है और लगातार नक्सल ऑपरेशन जारी है.
नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अबूझमाड़ इलाके में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी और बीएसएफ जवानों की संयुक्त टीम थाना सोनपुर और कोहकामेटा की सीमावर्ती क्षेत्र में रवाना हुए थे. यहां घने जंगलों में पहले से ही घात लगाए बैठे नक्सलियों और संयुक्त जवानों की टीम के बीच रुक-रुक कर कई बार मुठभेड़ हुई.
अबूझमाड़ इलाके में बढ़ाई गई सर्चिंग
इस मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के हमले में डीआरजी के एक जवान बीरेंद्र कुमार सोरी को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इससे पहले की जवान को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया जाता जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हालांकि, इस दौरान जवानों ने नक्सलियों का डटकर सामना किया, जिसके बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. एसपी ने बताया कि इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है. साथ ही इलाके में नक्सल विरोधी अभियान भी जारी रखा गया है.
नारायणपुर पुलिस में पदस्थ शहीद जवान बीरेंद्र कुमार सोरी को 2018 में नक्सल विरोधी अभियान में वीरतापूर्ण कार्य करने के लिए हेड कांसटेबल के पद पर पदोन्नत किया गया था. शहीद जवान DRG में पदस्थ होकर नक्सल ऑपरेशन में अपनी अहम भूमिका निभाई और कई नक्सलियों को भी मार गिराया था. हालांकि, बुधवार को हुई मुठभेड़ में नक्सलियों से लोहा लेते हुए जवान बीरेंद्र की शहादत हो गई. शहीद जवान बीरेंद्र कुमार सोरी कांकेर जिले के नारायणपुर का रहने वाले थे और 2010 में बीरेंद्र पुलिस में भर्ती हुए थे.