Dantewada Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुई नक्सली हिंसा और उसमें शहीद जवानों को लेकर जहां विपक्षी दल बीजेपी सत्ताधारी कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगा रही है तो वहीं कांग्रेस के नेता भी सरकार के बचाव में बयानबाज़ी करने में लगे हुए हैं. प्रदेश के खाद्य मंत्री और सरगुजा के सीतापुर के विधायक अमरजीत भगत ने कहा कि राज्य सरकार नक्सली हिंसा रोकने के हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं बीजेपी नेता व पूर्व राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार केवल वसूली कर रही है. 


केवल वसूली पर है सरकार का ध्यान
बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम ने कहा कि दंतेवाड़ा की नक्सली घटना से हम सब दुखी हैं. ये हम सब को विचलित कर देने वाली घटना है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार की इससे बड़ी नाकामयाबी और क्या होगी. उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार जीरो टारलेंस की बात करती है. नक्सली घटनाओं पर लगाम लगाने की बात करती है. पर आज नक्सली बेख़ौफ़ हो गए हैं. नक्सली ज़िले के क़रीब नक्सली हिंसा करके 11 लोगों की जान लेकर चले जाते हैं. ये घटना पूरे प्रदेश को कलंकित कर देने वाली है. उन्होंने कहा कि मैं इस घटना से दुखी हूं और सरकार से दुखी मन से यही कहना चाहूंगा कि सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. आपका ध्यान केवल वसूली पर है.


लोगों के जीवन की रक्षा पर ध्यान नहीं दे रही सरकार
रामविचार नेताम ने कहा कि सरकार का ध्यान लोगों के जीवन की रक्षा करने की ओर नहीं है. उन्होंने सरकार को नसीहत दी कि आप जागिए और लोगों के जीवन की रक्षा करिए. अंत में नेताम ने कहा कि मैं सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं और शहीद परिवार को संबल देने के लिए ईंश्वर से प्रार्थना करता हूं.


'लेवी वसूलने के लिए भय बनाते हैं नक्सली'
वहीं छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने अम्बिकापुर स्थित अपने आवास पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. हम सभी इस हादसे को लेकर बहुत दुखी हैं, स्तब्ध हैं कि दंतेवाड़ा में तीन हेट कॉन्सेटबल समेत 10 जवान शहीद हो गए. ये सभी जवान सर्चिंग से वापस आ रहे थे तब ये हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई की वजह से नक्सली बैकफुट पर हैं. प्रदेश में नक्सली घटनाओं में कमी आई है.


एक सवाल के जवाब में भगत ने कहा कि नक्सलियों का उद्देश्य ख़ौफ़ पैदा करना होता है. उन्होंने कहा कि अभी तेंदू पत्ता ख़रीदी का सीजन है. कई निर्माण कार्य चल रहे हैं. ऐसे में नक्सली लेवी वसूलने के लिए भय पैदा करते हैं लेकिन उसके बाद भी सरकार क़ानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है. अंत में खाद्य मंत्री ने कहा कि इस घटना के बाद हम बहुत दुखी हैं और सरकार क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी मज़बूती से काम करेगी.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Naxal Attack: दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले से जुड़ी बड़ी खबर, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी