Dantewada IED Blast: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बड़ा आईईडी ब्लास्ट किया है. ये हादसा जिले के अरनपुर क्षेत्र में हुआ है. ऑपरेशन से वापस लौट रहे जवानों के वाहन को आईईडी पर ब्लास्ट किया है. इसमें 10 जवान और 1 ड्राइवर की मौत हुई है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन ने कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि यह कागज के शेर दाऊ भूपेश बघेल मंचों पर ही आक्रामक हो सकते हैं जहाँ मैदान में लड़ाई लड़नी होती है वहां न तो इनके पास नीति है और न नेतृत्व है.
'आखिर कब तक छत्तीसगढ़ के बेटे ऐसे...'
दरअसल बुधवार को नक्सली हमला के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की ऑफिस की तरफ से बयान आया है. उन्होंने कहा है कि दंतेवाड़ा के अरनपुर में पुलिस वाहन पर हमला करके नक्सलियों ने कायरता दिखाई है. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नीतियों पर कहा कि फिर 11 घरों में मातम पसर गया, फिर भूपेश बघेल सिर्फ दुःख व्यक्त करते रह गए. आखिर कब तक छत्तीसगढ़ के बेटे ऐसे नक्सली हमलों का शिकार होते रहेंगे, यह कागज के शेर दाऊ भूपेश बघेल मंचों पर ही आक्रामक हो सकते हैं जहां मैदान में लड़ाई लड़नी होती है वहां न तो इनके पास नीति है और न नेतृत्व है.
'नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा'
नक्सली हमले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस प्रकार की जानकारी है और यह दुखद है. जो जवान शहीद हुए हैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे.वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी आई थी जिसके बाद DRG के जवान वहां पहुंचे थे. वह ऑपरेशन कर लौट रहे थे कि तभी IED की चपेट में उनका वाहन आया. घटना में 10 जवान और एक चालक शहीद हुए हैं. हमने और बल को भेज दिया है. पिछले 4 वर्षों में नक्सलियों का 60% मूवमेंट कम हुआ है.