Chhattisgarh Naxal Attack: दंतेवाड़ा में नक्सली हमले पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बोले- 'नक्सलियों के छुपे होने की मिली थी जानकारी...'
Dantewada Naxal Attack: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दंतेवाड़ा नक्सली हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की है. उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.
Dantewada IED Blast: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई, माओवादियों ने पुलिस के वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया, इसमें डीआरजी के 10 जवान के साथ ही एक निजी वाहन चावक भी शहीद हुए हैं. इस नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) का बयान आ गया है. उन्होंने कहा है कि नक्सलियों के छुपे होने की जानकारी आई थी जिसके बाद DRG के जवान वहां पहुंचे थे. वह ऑपरेशन कर लौट रहे थे कि तभी IED की चपेट में उनका वाहन आया. घटना में 10 जवान और एक चालक शहीद हुए हैं. हमने और बल को भेज दिया है. पिछले 4 वर्षों में नक्सलियों का 60 प्रतिशत मूवमेंट कम हुआ है.
इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान और एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है. हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की सीएम से बात
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की और दंतेवाड़ा में नक्सलियों की ओर से किए गए विस्फोट में 10 पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना के बाद की स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों के मुताबिक शाह ने स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया. अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री ने बघेल से बात की और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को हरसंभव मदद देगी.
नक्सल विरोधी अभियान से लौट रहे थे जवान
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय हुई, जब राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक दल नक्सल विरोधी अभियान से लौट रहा था. यह क्षेत्र राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर स्थित है. नक्सलियों ने माल ढुलाई वाली उस मिनी वैन को विस्फोट से उड़ा दिया, जिसमें सुरक्षाकर्मी यात्रा कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में DRG के 10 जवान शहीद, यहां पढ़ें नाम