Dantewada IED Blast: बस्तर से बारूद की गंध एक बार फिर देशभर में पहुंची है. दंतेवाड़ा (Dantewada) में बुधवार को हुए आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) में 10 जवान शहीद हो गए, जबकि 1 ड्राइवर की मौत हुई है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. लंबे समय बाद नक्सलियों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इसको लेकर अब सवाल उठने लगे है. आखिर बस्तर में लाल आतंक का खत्म कब होगा? वहीं पिछले 1 दशक की रिपोर्ट देखें तो नक्सली अक्सर गर्मी के दिनों में ही बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं.


2009 से 2021 तक बड़े नक्सली हमले



  • 12 जुलाई 2009 को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में घात लगाकर किए गए नक्सली हमले में पुलिस अधीक्षक वीके चैबे समेत 29 जवान शहीद हुए थे.

  • 6 अप्रैल 2010 को दंतेवाड़ा जिले के तालमेटाला में सुरक्षाकर्मियों पर हुआ हमला देश का सबसे बड़ा नक्सली हमला है, इसमें सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हो गए थे.

  • बस्तर की झीरम घाटी में 25 मई 2013 को भारत सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ. इसमें कांग्रेस के 30 नेता और कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल बस्तर टाइगर के नाम से लोकप्रिय महेंद्र कर्मा, पूर्व विधायक उदय मुदलियार, युवा नेता दिनेश पटेल और योगेंद्र शर्मा जैसे बड़े नेताओं की नक्सली हमले में मौत हो गई.

  • 11 मार्च 2014 को  झीरम घाटी के पास एक इलाके में नक्सलियों ने एक और हमला किया. इसहमले में 15 जवान शहीद हुए और एक ग्रामीण की भी मौत हुई.

  • 12 अप्रैल 2014 बीजापुर और दरभा घाटी आईईडी ब्लास्ट में 5 जवानों समेत 14 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 7 मतदान कर्मी भी थे.

  • दिसंबर 2014 को सुकमा जिले के चिंता गुफा इलाके में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया. इसमें 14 जवान शहीद हुए.

  • 24 अप्रैल 2017 को छत्तीसगढ़ के सुकमा में लंच करने को बैठे जवानों पर घात लगाकर हमला किया गया. इसमें 25 से ज्यादा जवान शहीद हो गए.

  • 1 मार्च 2017 को सुकमा जिले में  नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगाकर हमला किया. इस हमले में 11 जवान शहीद हुए.

  • 9 अप्रैल 2019 को लोकसभा चुनाव के दौरान दंतेवाड़ा जिले में नक्सली हमले में विधायक भीमा मंडावी और उनके 4 सुरक्षाकर्मी की मौत हुई.

  • सुकमा में 22 मार्च 2020 को चिंतागुफा इलाके में नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हुए.

  • 23 मार्च 2021 को नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों की एक बस को विस्फोटक से उड़ा दिया. इस हमले में 5 जवान मारे गए.

  • बीजापुर में 3 अप्रैल 2021 को सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई. इसमें 22 जवान शहीद हो गए.


Chhattisgarh Naxal Attack: दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर पूर्व CM रमन सिंह की प्रतिक्रिया- 'कागज के शेर दाऊ भूपेश बघेल...'