Dantewada Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के हमले के बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें गतिविधियां दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में आईडी विस्फोट के बाद जवानों का बैग जमीन पर बिखरा हुआ हैवीडियो के अंत में गोली चलने की आवाज भी सुनाई दे रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के स्रोत की नहीं हुई है पुष्टि
बता दें कि छत्तीसगढ़ स्थित दंतेवाड़ा में बुधवार को हुए इस परिष्कृत विस्फोटक उपकरण यानी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड( डीआरजी) के 10 जवान और एक आम नागरिक ड्राइवर शहीद हो गए हैं. नक्सली हमले के बाद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन इसके स्रोत की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.
दंतेवाड़ा लौट रहे थे जवान जब उनके वाहन को बनाया गया निशाना
एजेंसी से बात करते हुए बस्तर के आईजी पी. सुंदर राज ने कहा कि बुधवार को जवान नक्सल विरोधी तलाशी अभियान के बाद दंतेवाड़ा लौट रहे थे तभी अरानपुर-समेली मार्ग पर माओवादियों ने उनके वाहन को निशाना बनाया जिसमें नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में 10 जवानों की मौत हो गई. इस अवधि में क्षेत्र में पुलिस कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि यह इलाका पहले बहुत ज्यादा नक्सलियों से प्रभावित था, सुरक्षाबलों को नक्सलियों के गढ़ वाले क्षेत्र में आगे बढ़ने में सफलता मिली है.
घटना का किया जा रहा वैज्ञानिक विश्लेषण
उन्होंने कहा कि कल जहां ये घटना घटी उस इलाके में नक्सलियों की गतिविधियां में लगभग नियंत्रण में है. विस्फोट की ये घटना जांच का विषय है. अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने इस जगह का निरीक्षण किया है और इस घटना का वैज्ञानिक विश्लेषण किया जाएगा. कल मिट्टी का परीक्षण भी किया गया है. विस्फोट के कारण हुए गड्ढे के आकार को देखते हुई कितना और किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया इसका वैज्ञानिक विश्लेषण किया जा रहा है. प्रथम दृष्टि में लग रहा है कि सड़क के नीचे सुरंग बनाकर इसमें विस्फोटक लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें :Chhattisgarh Naxal Attack: दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले से जुड़ी बड़ी खबर, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी