Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार (13 दिसंबर) को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि नेन्द्रा और पुन्नुर गांवों के जंगलों में सुबह उस समय मुठभेड़ हुई जब सुरक्षाकर्मियों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था.
पुलिस अधीक्षक द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ बंद हो जाने के बाद घटना स्थल से दो नक्सलियों के शव, एक राइफल और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई है. बाकी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
बस्तर संभाग में अब तक 217 नक्सली मारे गए
बीजापुर पुलिस ने बताया कि इस घटना के साथ ही इस साल अब तक छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में अलग-अलग मुठभेड़ों में 217 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. इस संभाग में बीजापुर समेत सात जिले हैं. बीते गुरुवार (12 नवंबर) को नारायणपुर जिले के दक्षिण अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए थे.
दंतेवाड़ा-बस्तर में भी चल रहा एंटी नक्सल अभियान
गुरुवार (12 दिसंबर) की सुबह 3.00 बजे से नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी. तब से संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ चलती रही. इसमें सात नक्सलियों को ढेर किया गया था.
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर आए थे और उन्होंने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने 2026 तक नक्सलियों का सफाया करने का लक्ष्य दिया था.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Encounter: दंतेवाड़ा-बस्तर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर