Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर इलाके में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. छोटेबेटिया थाना क्षेत्र के सितरम इलाके में सड़क निर्माण कार्य में लगी 5 वाहनों में आग लगा दी है. नक्सलियों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है. करीब 20 की संख्या में पहुंचे वर्दीधारी नक्सलियों ने एक के बाद एक कुल 5 वाहन जिसमें 2 ट्रक, एक पोकलेन, एक रोड रोलर और एक पानी टैंकर में डीज़ल छिड़कते हुए आग के हवाले कर दिया. साथ ही वहां मौजूद मजदूरों को काम बंद करने की भी चेतावनी दी है.
घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली आसानी से मौके से फरार हो गए. इधर सूचना मिलने के बाद पखांजूर के एसडीओपी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है. एसडीओपी ने बताया कि सभी वाहन राजमुंडा से कोपेनगुंडा में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगी थी, फिलहाल अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
जनपितुरी सप्ताह के दौरान नक्सली मचा रहे उत्पात
बस्तर में नक्सली अपने जनपितुरी सप्ताह के शुरू होने के साथ ही लगातार बस्तर के अलग-अलग इलाकों में उत्पात मचा रहे हैं. बीजापुर में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ के बाद कांकेर जिले के पखांजूर इलाके में भी नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए सड़क निर्माण में लगी पांच वाहनों में आग लगा दी. इस घटना में सभी वाहन जलकर खाक हो गई है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने दिनदहाड़े इस आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है.
साथ ही मजदूरों को भी दोबारा काम में लौटने पर जान से मारने की धमकी दी है. पखांजूर एसडीओपी रवि कुजूर से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि छोटीबेटीया थाना क्षेत्र के राजमुंडा से कोपेनगुंडा के बीच सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. सितरम इलाके में सड़क निर्माण में लगी वाहनों को खड़ा किया गया है. यहां करीब 20 से अधिक की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने सभी पांचों वाहनों में डीजल डालकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हुई. लेकिन नक्सली इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे. एसडीओपी ने बताया कि इस आगजनी की घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है लेकिन सभी पांचों गाड़ी जलकर खाक हो गए. घटना के बाद अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए लगातार इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है. वहीं एसडीओपी ने कहा कि पखांजूर के साथ-साथ आसपास के इलाकों में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान सभी ठेकेदारों को संबंधित थाना में सूचना देने की अपील की गयी है, ताकि सड़क निर्माण कार्य के दौरान पुलिस से पर्याप्त सुरक्षा मिल सके. इधर नक्सलियों के इस वारदात से वहां मौजूद मजदूरों में डर का माहौल बना हुआ है.