Naxalite Arrested: दंतेवाड़ा में नाबालिग समेत 4 नक्सली गिरफ्तार, 25 किलो बारूद और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
Naxalite Arrested: दंतेवाड़ा पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान जब्त किया गया है.
Naxalite Arrested in Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियों के सप्लाई नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए एक नाबालिक समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 25 किलो बारूद बरामद किया गया है. साथ ही नक्सलियों के पास से 84 हजार रुपये नगद भी मिले हैं. नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद हुए हैं.
पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि जब्त विस्फोटक सामान वे हैदराबाद से लेकर आ रहे थे और बीजापुर जिले में नक्सलियों तक इस विस्फोटक सामान को उन्हें पहुंचाना था, लेकिन इससे पहले दंतेवाड़ा पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद चारों नक्सली को धर दबोचा और इनके पास से विस्फोटक सामान जब्त कर लिया. नक्सलियों के पास से मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. फिलहाल चारों ही नक्सलियों को हिरासत में लेकर लगातार इनसे नक्सलियों के सप्लाई चैन को लेकर पूछताछ की जा रही है.
नक्सली कमांडर शंकर तक पहुंचा रहे थे विस्फोटक सामान
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी नक्सली एक दिन पहले दंतेवाड़ा के बस स्टैंड में बीजापुर जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच पेट्रोलिंग करते पुलिस की टीम उनके पास पहुंची. पुलिस की गाड़ी आता देख सभी नक्सली भागने लगे. इसके बाद पुलिस को इन पर शक हुआ और सभी को एक-एक कर घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ में इन्होंने अपना नाम सुभाष कुमार कड़ती ,मनोज कुमार ओयाम, रमेश कुमार ओयाम बताया. इनमें एक नाबालिक भी शामिल था. इनके पास मौजूद एक ट्राली बैग में तलाशी के दौरान करीब 25 किलो बारूद बरामद हुआ. साथ ही इन सभी के पास से मोबाइल फोन और 84 हजार रुपये नगद भी बरामद हुए.
पुलिस ने तुरंत सभी को हिरासत में ले लिया और उसके बाद इनसे पूछताछ की गई. गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि विस्फोटक सामान समेत अन्य दैनिक उपयोग के सामान वे हैदराबाद से लेकर आ रहे थे. यह सामान बीजापुर में नक्सलियों तक पहुंचाना था. बीजापुर जिले के बेचापाल इलाके का एक नक्सली कमांडर शंकर ने इनसे विस्फोटक मंगवाया था. इनके पास से टिफिन बम समेत विस्फोटक और दैनिक उपयोग का सामान भी बरामद किया गया है. इतनी भारी संख्या में विस्फोटक मिलना यानी कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
नक्सलियों से पूछताछ भी की जा रही है
एसपी ने कहा कि नक्सलियों के सप्लाई चैन को तोड़ने के लिए लगातार दंतेवाड़ा पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत यह उपलब्धि हासिल हुई है और बड़ी मात्रा में नक्सलियों से विस्फोटक सामान बरामद किया गया है. एसपी गौरव राय ने बताया कि लगातार गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ भी की जा रही है कि आखिर हैदराबाद के किस जगह से विस्फोटक सामान को लाया जा रहा था. साथ ही नक्सलियों के सप्लाई नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है. फिलहाल सभी से पूछताछ करने के बाद इन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: ABP Shikhar Sammelan: 'बच्चों की कसम खाकर कहता हूं कि कांग्रेस में...' शिखर सम्मेलन में कुमार विश्वास ने कह दी ये बात