Chhattisgarh News: परिजनों से मिलने जा रहा था जवान, नक्सलियों ने गला रेतकर की हत्या, घर के सामने फेंका शव
बीजापुर में छुट्टी पर अपनेपरिजनों से मिलने पहुंचे एक जवान की नक्सलियों ने हत्या कर दी है नक्सलियों नेघर से महज कुछदूरी पर ही इस वारदात को अंजाम दिया है,छुट्टी पर लौटे जवानों कोनक्सली निशाना बना रहे है
![Chhattisgarh News: परिजनों से मिलने जा रहा था जवान, नक्सलियों ने गला रेतकर की हत्या, घर के सामने फेंका शव Chhattisgarh naxalite murder soldier Maoist in bijapur ANN Chhattisgarh News: परिजनों से मिलने जा रहा था जवान, नक्सलियों ने गला रेतकर की हत्या, घर के सामने फेंका शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/21/341a0923a44b38b04ac22b9c963248e01687329051089369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में छुट्टी पर अपने घर लौटे एक पुलिस जवान की नक्सलियों ने हत्या कर दी है. जवान सहायक आरक्षक के पद पर पदस्थ था और छुट्टी पर अपने परिवार से मिलने के लिए अपने गृहग्राम कुटरू आया हुआ था. नक्सलियों को इसकी जानकारी मिलने के साथ ही पहले जवान को अगवा कर फिर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने के बाद जवान के घर के सामने ही शव को फेंक दिया. जवान का नाम संजय कुमार वेडजा है जो नक्सल प्रभावित कुटरू गांव का रहने वाला था और वर्तमान मे भद्रकाली थाना में सहायक आरक्षक के पद पर पदस्थ था. छुट्टी मिलने के बाद करीब 9 दिन तक बीजापुर मुख्यालय में रहने के बाद अपने परिवार वालों से मिलने गृहग्राम पहुंचा हुआ था और नक्सलियों को इसकी भनक लगते ही जवान को अगवा कर उसके बाद उसकी हत्या कर दी, इधर घटना के बाद से पूरे गांव में गम का माहौल है.
जवान को अगवा कर हत्या की
जवान के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक संजय कुमार वेडजा 11 जून से छुट्टी पर था और कुछ दिनों से बीजापुर शहर में रह रहा था लेकिन जैसे ही अपने परिजनों से मिलने अपने ग्रह ग्राम पाता कुटरू पहुंचा नक्सलियों को इसकी सूचना मिल गई. जिसके बाद देर रात घर के बाहर पहुँचे नक्सली जवान को अगुवा कर अपने साथ ले गए और उसकी हत्या कर दी. इधर पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अंदरूनी गांव में पुलिस में शामिल युवाओं को थाना में सूचना देकर ही अपने घर जाने के नियम लागू किए गए हैं. हालांकि पाता कुटरू गांव में नक्सली दहशत कम हुआ है. ऐसे में जवान और उसके परिजनों को इसका अंदाजा भी नहीं था कि नक्सली यहां धमक पहुंचेंगे. फिलहाल अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
छुट्टी पर घर आये जवानों को नक्सली बनाते हैं निशाना
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने बीजापुर जिले के एक गांव में अपने घर लौटे जवान की हत्या कर दी थी, हत्या के बाद उसके शव को बीच सड़क पर लाकर फेंक दिया था, साथ ही कुछ दिन पहले एक गोपनीय सैनिक और सरेंडर नक्सली की भी हत्या की थी. वही लगातार नक्सली पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की भी हत्या कर रहे हैं, एक तरफ जहां पुलिस नक्सलियों के बैकफुट पर होने की बात कह रही है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ अंदरूनी इलाकों में जहां पुलिस की मौजूदगी नहीं होती है उन इलाकों में नक्सली ड्यूटी के बाद कुछ दिनों की छुट्टी मिलने पर अपने परिवार वालों से मिलने पहुंचने वाले जवानों की सूचना पाकर घात लगाए बैठे नक्सली ऐसे जवानों की हत्या कर रहे हैं. फिलहाल इस घटना के बाद सभी जवानों को छुट्टी के दौरान बीजापुर शहर में ही रहने की सलाह दी गई है और परिजनों को शहर में बुलाकर मिलने की बात कही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)