एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh: बस्तर में नक्सलियों का बारूद सप्लायर हुआ गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद
Bastar Explosive Material: बस्तर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया था कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक ग्रामीण अवैध रूप से विस्फोटक सामान नक्सलियों को सप्लाई करने के उद्देश्य से बीजापुर जाने के फिराक में है.
Bastar Explosive Material: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बस्तर पुलिस (Bastar Police) ने नक्सलियों को बारूद सप्लाई करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान पुलिस ने जब्त किया है. बताया जा रहा है कि बीजापुर (Bijapur) के भैरमगढ़ (Bhairamgarh) निवासी आरोपी मंगलू मड़कामी के द्वारा इस विस्फोटक सामानको बैग में भरकर नक्सलियों तक पहुंचाने की साजिश थी. इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के बाद बस्तर पुलिस ने बास्तानार (Bastanar) के बस स्टैंड में आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.
बस्तर सीएसपी हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलियों की सप्लाई चेन तोड़ने के लिए बस्तर पुलिस लगातार काम कर रही है. इसी के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि एक ग्रामीण अवैध रूप से विस्फोटक सामान नक्सलियों को सप्लाई करने के उद्देश्य से बीजापुर जाने के फिराक में है और बस्तानार के बस स्टैंड में खड़ा हुआ है. इसके बाद कोड़ेनार से पुलिस की टीम बास्तानार के बस स्टैंड भेजी गई और संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मंगलू मड़कामी बताया.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में अगले दो महीने मिलेगा फ्री राशन, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला
नक्सली तैयार करते हैं आईईडी बम
उन्होंने बताया कि पुलिस ने नक्सली समर्थक आरोपी मंगलू मड़कामी के बैग की तलाशी में भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया, जिसमें इको प्राइम बूस्टर, एपीपेल पावर एक्सप्लोसिव, डेटोनेटर लगा हुआ एलडीडी तार, डेटोनेटर लगा हुआ तार, कोडेक्स वायर, बिजली तार, इसके अलावा एक्सेल वायर 16 मीटर और डेटोनेटर लगा हुआ तार भी जब्त किया है. इन सभी विस्फोटक सामान से नक्सलियों द्वारा आईईडी बम तैयार किया जाता है.
आरोपी को भेजा गया जेल
सीएसपी हेमसागर सिदार ने कहा कि इस विस्फोटक सामान के संबंध में आरोपी से पूछताछ की गई, लेकिन इससे संबंधित कोई वैधानिक दस्तावेज उसके पास नही थे. वहीं उसने इस सामान को बीजापुर क्षेत्र में नक्सलियों के लिए लेकर जाने की बात स्वीकार की, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और जन सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर रिमांड में लेकर जेल भेज दिया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement