Chhattisgarh Naxal Attack: नक्सलियों ने CRPF के नए पुलिस कैंप पर किया हमला, 3 जवान घायल
Chhattisgarh News: सुकमा (Sukma) जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों CRPF के नए पुलिस कैंप में हमला किया है. हमले में 3 जवान घायल हो गए हैं. तीनों जवानों को मामूली चोट आई है.
![Chhattisgarh Naxal Attack: नक्सलियों ने CRPF के नए पुलिस कैंप पर किया हमला, 3 जवान घायल Chhattisgarh Naxalites attack CRPF new police camp, 3 soldiers injured ann Chhattisgarh Naxal Attack: नक्सलियों ने CRPF के नए पुलिस कैंप पर किया हमला, 3 जवान घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/21/63f45de590314a934d22249fd8d15797_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naxalite Attack in Chhattisgarh Sukma: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के मकसद से CRPF के नए पुलिस कैंप में हमला बोल दिया. नक्सलियों (Naxalite) की ओर से की गई फायरिंग में सीआरपीएफ सेकेंड बटालियन के 3 जवान घायल हो गए, हालांकि तीनों जवानों को मामूली चोट आई है. वहीं, सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने दावा किया कि जवानों की जवाबी कार्रवाई में कई नक्सलियों के भी घायल होने की जानकारी मिली है, बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस नए कैंप में UBGL से भी हमला किया साथ ही ग्रेनेड लांचर भी दागे, लेकिन कैंप को कोई नुकसान नही पहुंचा. एसपी ने बताया कि इस पुलिस कैंप को हाल ही में खोला गया है.
मुठभेड़ में नक्सलियों के भी घायल होने का दावा
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह सुकमा जिले के चिन्तागुफा थाना क्षेत्र के एलमागुंडा में मौजूद CRPF के नए कैम्प में नक्सलियों ने फायरिंग की. एलमागुंडा में खोले गया CRPF सेकेंड बटालियन का ये नया कैंप चिन्तागुफा से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है. ये कैंप मीनपा से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है, ऐसे में नक्सलियों ने इस नए कैंप को टारगेट बनाया और यहां मौजूद जवानों पर फायर खोल दिया. हालांकि, जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग भी की और इस दौरान सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए हैं. घायलों में एक हेड कांस्टेबल हेमन्त चौधरी, आरक्षक बसप्पा और आरक्षक ललित बाघ शामिल हैं, फिलहाल घायल जवानों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. जवानों की जान खतरे से बाहर है. इधर मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से भाग निकले, वहीं सुकमा एसपी ने दावा किया है कि पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में कई नक्सलियों की घायल होने की जानकारी मिली है और सर्चिंग के दौरान घटनास्थल में खून के धब्बे भी देखे गए हैं.
साथियों का बदला लेने पहुंचे थे नक्सली
गौरतलब है कि, साल 2020 में 21 मार्च को ही मीनपा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी और इस मुठभेड़ में 17 जवान शहीद होने के साथ ही नक्सलियों ने भी प्रेस नोट जारी कर इस मुठभेड़ में 23 नक्सलियों के मौत होने की जानकारी दी थी. ऐसे में बताया जा रहा है कि नक्सली 21 मार्च को अपने साथियों का बदला लेने के मकसद से पुलिस कैंप को टारगेट बनाने आए थे, लेकिन अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. जवानों की मुस्तैदी और जवाबी फायरिंग से नक्सली भाग खड़े हुए.
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh: सुकून और ठंडक की तलाश के साथ-साथ एडवेंचर का है शौक तो यहां आइए, देखिए- सतरेंगा की इस ख़ूबसूरती को
Durg: इंडियन कॉफी हाऊस में सजी थी जुए की महफ़िल, IPS ने रेड डाल कर ऐसे पकड़े 5 जुआरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)