Chhattisgarh Naxal News: छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों ने शुक्रवार (13 सितंबर) को एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने जगरगुण्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को जान से मारने की नीयत से यूबीजीएल से 15-20 राउंड फायर किया है. जिसके जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी की लेकिन नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.  


फिलहाल किसी तरह की हताहत नहीं हुई है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. जानकारी के मुताबिक, जगरगुंडा क्षेत्र के पूवर्ती गांव में सीआरपीएफ (CRPF), डीआरजी (DRG), एसटीएफ (STF) और कोबरा का संयुक्त कैंप हाल ही में खोला गया था.  बता दें यह गांव नक्सली कमांडर हिड़मा का है और शुक्रवार रात नक्सलियों ने जंगल की ओर से कैंप पर हमला कर दिया. नक्सलियों के अचानक हमले का जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. जानकारी के अनुसार, करीब 10-15 मिनट तक मुठभेड़ चली और नक्सली भाग निकले. 


इससे पहले दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर हुई थी मुठभेड़
इससे पहले सितंबर के शुरूआत में दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले के बॉर्डर पर लोहागांव पीडिया के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 9 नक्सलियों की मारे जाने की खबर थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के PLGA  कंपनी नंबर-2 के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई थी.


जवानों ने इस मुठभेड़ में 9 नक्सलियों को ढेर किया था. घटनास्थल से नक्सलियों के शवों के साथ SLR, 303 और 12 बोर हथियार भी बरामद हुए थे. इस बात की पुष्टि बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने की थी.


ऑपरेशन 'एंटी नक्सल' जारी
बता दें अगस्त में सुरक्षाबलों के जवानों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत कार्रवाई करते हुए कई नक्सलियों को पकड़ा और ढेर किया . अगस्त की शुरुआत में भी दंतेवाड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली थी. मुठभेड़ में एक हार्डकोर नकस्ली मारा गया था. साथ ही, हथियार और अन्य सामान भी बरामद किए गए थे. 



ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में डॉक्टरों- प्रोफेसरों के वेतन में वृद्धि का आदेश जारी, जानिए अब हर महीने कितनी मिलेगी सैलेरी?