Naxalites call Bastar Band Tomorrow: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों ने 26 मई से बस्तर बंद का आह्वान किया है, लेकिन बीजापुर जिले में नक्सलियों दो दिन पहले से जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. नक्सलियों ने 24 मई की देर रात ही आवापल्ली-उसूर मार्ग की सड़क को जगह-जगह से खोदकर मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिया है. साथ ही इस इलाके में बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर लगाकर और पर्चा फेंककर मौजूदा विष्णु देव सरकार को आदिवासी विरोधी करार दिया है.


दरअसल, बीते 10 मई को बीजापुर जिले के पीडिया में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया था, जिसको लेकर नक्सलियों ने अपने चिरपरिचित अंदाज में पर्चा जारी कर बस्तर बंद का आह्वान किया है. 


उसुर से जगदलपुर मार्ग बंद 


बीजापुर में तय समय से पहले नक्सलियों के द्वारा जगह-जगह सड़क काटकर मार्ग को बाधित किए जाने से इन इलाकों में आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. उसुर से जगदलपुर आने वाली यात्री बस वापस उसूर लौट गई. बीजापुर से उसूर जाने वाली बस महादेव घाट से वापस बस स्टैंड लौट गई है. नक्सलियों ने इस पक्की सड़क को इस तरह से खोदकर बाधित किया है कि आवाजाही बिल्कुल भी संभव नहीं है. 


हालांकि, सूचना मिलने के बाद आवापल्ली थाना और सीतापुर के पास स्थित CRPF पुलिस कैंप से जवानों की टीम इस सड़क को बहाल करने मौके के लिए रवाना हो गई है.


पुलिस कैंप के बाद पहली बड़ी घटना


आवापल्ली-उसूर मार्ग पर सीतापुर के पास नक्सलियों ने सात जगहों पर सड़क में गड्ढे खोद दिए है. 24 मई की आधी रात को ही नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. कुछ साल पहले ही बीजापुर से उसूर तक पक्की सड़क बनाई गई थी, लेकिन इस सड़क को नक्सलियों ने बुरी तरह से प्रभावित किया है. साथ ही यहां पर बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर लगाए गए हैं.


ये हैं नक्सलियों के आरोप


नक्सलियों ने अपने पर्चा में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार और मोदी सरकार बस्तर के जल, जंगल और जमीन को कॉरपोरेट घरानों को बेचना चाहती है. लगातार माइनिंग के नाम पर यहां प्राकृतिक संपदायों का दोहन जारी है. यही नहीं नक्सलियों से मुठभेड़ बताकर निर्दोष ग्रामीणों की हत्या जवानों के द्वारा किया जा रहा है. इसके विरोध में 26 मई को बंद बुलाया गया है. 


पुलिस का आवागमन बहाल करने पर जोर 


बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव का कहना है कि नक्सलियों ने उसूर-बीजापुर मार्ग को कई जगह पर क्षतिग्रस्त कर दिया है. सूचना मिलने के बाद इस इलाके में आवापल्ली थाना की पुलिस उसूर और सीतापुर में मौजुद सीआरपीएफ कैम्प के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया है. जवानों की सुरक्षा में जल्द ही सड़क को बहाल कर दिया जाएगा. एसपी का कहना है कि बस्तर में लगातार माओवादी संगठन को मुठभेड़ के दौरान पहुंच रहे नुकसान से नक्सली बौखलाए हुए हैं. फिलहाल बीजापुर के प्रभावित इलाकों में पुलिस के द्वारा जल्द ही आवागमन बहाल करने की कोशिश की जा रही है. 


बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट, एक की मौत और मलबे में दबे होने की आशंका, घायल रायपुर रेफर