Chhattisgarh News: नक्सलियों ने कांकेर जिले के पत्रकारों को लिखा धमकी भरा लेटर, दिया ये अल्टीमेटम
नक्सलियों ने कांकेर जिले के पत्रकारों के लिए धमकी भरा पर्चा जारी किया है, इतना ही नहीं पत्रकारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें सजा देने की बात भी कही है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली लगातार पत्रकारों और व्यापारियों के नाम से धमकी भरा पत्र जारी कर रहे हैं. हाल ही में बीजापुर जिले में 15 पत्रकारों के नाम से धमकी भरा पत्र नक्सलियों द्वारा जारी करने के बाद अब कांकेर जिले में भी नक्सलियों ने बैनर और पोस्टर जारी कर फिर से दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सलियों ने यहां दो पत्रकार और एक व्यापारी को जन अदालत में सजा देने की बात लिखी है वहीं नक्सलियों की धमकी से अब लोगों में दहशत का माहौल है.
इनके नाम जारी किया पर्चा
नक्सलियों ने कांकेर जिले के अन्तागढ़ ब्लॉक में यह पर्चा जारी किया है. यह बैनर और पोस्टर नक्सली संगठन के रावघाट एरिया कमेटी के नक्सलियों ने जारी किया है. जिन दो पत्रकारों को नक्सलियों ने धमकी दी है वह कांकेर के कोयलीबेड़ा गांव के निवासी हैं. जबकि व्यापारी कोंडागांव का रहने वाला है. नक्सलियों ने बैनर टांग पत्रकरों पर आरोप लगाये हैं कि आधार कार्ड बनाने के नाम पर क्षेत्र में ग्रामीणों से अधिक राशि वसूली की जा रही है, वहीं व्यापारी पर ग्रामीणों के जमीन हड़पने का आरोप नक्सलियों ने लगाया है.
नक्सलियों ने रिंकू नियत नाम से कथित पत्रकार पर ग्रामीणों से बैंक से पैसे निकालने के नाम पर 500 रुपये कमीशन लेने की बात लिखी है, साथ ही दोनों पत्रकार और व्यापारी को जन अदालत लगाकर सजा देने की भी बात लिखी है. नक्सलियों द्वारा कानपुर में भी दोनों पत्रकारों के खिलाफ धमकी भरा पर्चा जारी करने के बाद दहशत का माहौल है.
बीजापुर में भी 15 पत्रकारों को धमकी
दरअसल दो दिन पहले भी नक्सलियों ने बीजापुर जिले में पर्चा जारी कर पत्रकारों को धमकी दी थी, कथित रूप से नक्सलियों की ओर से जारी किए गए पर्चे में बीजापुर जिले के 15 पत्रकारों के नाम हैं. नक्सलियों की ओर से जारी पर्चे में भारतीय जनता पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के भी नाम थे. नक्सलियों के बस्तर डिवीजन कमेटी की ओर से बीजापुर में पर्चा जारी गया गया था.
इस तरह लगातार नक्सली अब नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फिर से लाल आतंक का खौफ पैदा करना चाह रहे हैं ताकि उनका डर लोगों पर कायम रहे. इधर इस पर्चे को लेकर अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आ सका है. फिलहाल जिनके नाम से पर्चा जारी किया गया है उन्हें सतर्क रहने की हिदायत पुलिस ने दी है.
इसे भी पढे़ं :
Ambikapur News: VIP लोगों को घुमाने के नाम पर चल रहा था फर्जीवाड़े का खेल, ऐसे हुआ मामले का खुलासा