Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बीजेपी नेता शुक्रवार (1 मार्च) को मौत के घाट उथार दिया. नक्सलियों ने बीजेपी नेता तिरुपति कटला पर जानलेवा हमला किया जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला पर धारदार हथियार से नक्सलियों ने हमला किया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. कटला शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए थे. शादी समारोह से निकलते वक्त नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना तियानार थाना क्षेत्र की है. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी जानकारी दी.
मंत्री ने जताया शोक
छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप ने सोशल मीडिया पर लिखा, "बीजापुर के बीजेपी नेता एवं जनपद सदस्य तिरुपति कटला जी के देवलोकगमन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ. शोकसंतप्त परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. "ॐ शांति"
नक्सलियों के टारगेट लिस्ट में थे कटला
तोयनार थाना से महज 700 मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया और चाकू से वारकर उन्हें जख्मी कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत जिला प्रशासन के सारे अधिकारियों से लेकर बीजेपी के कई बड़े नेता अस्पताल पहुंचे. कई सालों से तिरुपति कटला बीजेपी में सक्रिय थे. तोयनार से जनपद सदस्य निर्वाचित हुए थे और वह भी नक्सलियों के टारगेट लिस्ट में थे. शुक्रवार को मौका देखकर नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी.
वारदात के बाद भागे नक्सलि
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव मुताबिक, शुक्रवार की शाम बीजेपी नेता जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला तोयनार में एक शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे. यहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे. तभी तोयनार थाना से करीब 700 मीटर की दूरी पर नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने तिरुपति कटला को रुकवाया और उसके बाद अपने पास रखे धारदार चाकू से गले पर पेट पर और शरीर पर गंभीर रूप से वार किया. वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली भाग खड़े हुए. आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी बीजेपी नेता को एक निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन रक्त का रिसाव ज्यादा हो जाने की वजह से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिलहाल अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
बीते एक साल में 6 नेताओं की हत्या
बस्तर संभाग में बीते एक साल में बीजेपी नेता की हत्या का यह छठा मामला सामने आया है. इससे पहले नारायणपुर, सुकमा ,बीजापुर में अलग अलग वारदातों में बीजेपी नेताओं की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. इस साल एक बार फिर बीजेपी नेता को टारगेट बनाते हुए मौका देखकर नक्सलियों ने जनपद सदस्य तिरुपति कटला की हत्या कर दी. घटना के बाद से दहशत का माहौल है.