Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) संभाग के दो जिलों में नक्सलियों ने स्वतंत्रता दिवस के पहले अपनी सक्रियता दिखाते हुए दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया है. इसमें एक कोटवार की मुखबिरी के शक में हत्या करने के साथ ही बीजापुर जिले के दरबा गांव के सड़क को दर्जनों जगह से काटकर रास्ता खत्म कर दिया है. साथ ही नक्सलियों ने रास्ते में बैनर पोस्टर लगाकर सड़क मरम्मत और खनिज परिवहन का विरोध भी किया है. वहीं नक्सलियों के उत्पात को देखते हुए बस्तर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है और संभाग के सभी पुलिस थाना, चौकी और पुलिस कैम्पों को भी अलर्ट कर दिया है.
कोटवार को उतारा मौत के घाट
दरअसल, नक्सली 15 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाते हैं और स्वतंत्रता दिवस से पहले क्षेत्र में विभिन्न घटनाओं को अंजाम देते हैं. ऐसे में दो अलग-अलग जिलों में हुई घटनाओ के बाद पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है. बता दें कि, पहला मामला कोंडागांव जिले के बायनार थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस मुखबिरि के शक में एक कोटवार की नक्सलियों ने हत्या कर दी. कोंडागांव पुलिस नक्सल ऑपरेशन डीएसपी सतीश भार्गव ने बताया कि 12-13 अगस्त की दरमियानी रात 10 से 12 की संख्या में नक्सली बयानार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रंगागोंदी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने गांव के कोटवार धर्मदास बघेल पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसकी निर्मम हत्या कर दी.
कोटवार की हत्या की जिम्मेदारी नक्सली संगठन के बयानार एरिया कमेटी ने ली है. नक्सलियों ने कोटवार पर आरोप लगाया है कि वह पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता था. इससे पहले भी साल 2014 में उसे चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसके बाद भी वह नहीं माना जिसके चलते उसकी हत्या की गई है. नक्सल ऑपरेशन डीएसपी सतीश का कहना है कि घटना के बाद अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही क्षेत्र में जवानों की गश्त बढ़ा दी गई है.
नक्सलियों ने चस्पा किया पोस्टर
वहीं दूसरी घटना बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के कुटरू थाना क्षेत्र की है. यहां केतुलनार से दरबा को जोड़ने वाली तीन किलोमीटर की सड़क को नक्सलियों ने रविवार की आधी रात को 8 से 10 जगह से काटकर रास्ता बंद कर दिया है. नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नाम यहां बैनर पोस्टर लगाया गया है. बैनर पोस्टर में नक्सलियों ने सड़क मरम्मत व खनिज परिवहन का विरोध किया है. घटना को लेकर एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि, नक्सलियों ने सड़क को कई जगह नुकसान पहुंचाया है और बैनर पोस्टर भी चस्पा किया है.
सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर बैनर पोस्टर को हटा दिया है. साथ ही रास्ते को बहाल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि लगातार बैकफुट पर होने की वजह से नक्सली पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं और अपने उपस्थिति दिखाने के लिए इस तरह की वारदातों का अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पूरे जिले में अलर्ट जारी करने के साथ जवानों की गश्त बढ़ा दी गई है.