Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर गांव के एक सरपंच की हत्या कर दी है. नक्सलियों ने मंगलवार की देर रात इस घटना को अंजाम दिया है. मृतक रतीराम मोडियम तोयनार थाना क्षेत्र के मोरमेड गांव के सरपंच थे. घटना के वक्त सरपंच अपने परिवार के साथ घर पर सो रहे थे. तभी देर रात करीब 15 से 20 की संख्या में नक्सलियों ने सरपंच को घर से उठा लिया और घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर ले जाकर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी, बताया जा रहा है कि काफी दिनों से सरपंच रतिराम नक्सलियों के निशाने पर थे.


नक्सलियों ने सरपंच को जान से मारने की धमकी दी थी


मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक सरपंच का पुलिस से कोई संपर्क नहीं था. पुलिस का मुखबीर होने के शक पर नक्सली मंगलवार की देर रात उनके घर पहुंचे और सरपंच को जंगल की तरफ उठाकर ले गए और उनकी हत्या कर दी, हत्या के बाद शव को गांव के पास फेंक दिया, परिजनों ने बताया कि इससे पहले भी नक्सलियों ने सरपंच को जान से मारने की धमकी दी थी, और सरपंच ने बताया भी था कि पुलिस से उनका कोई नाता नहीं है, बावजूद इसके नक्सली नहीं माने और उन्हें उठाकर ले गए.


इस दौरान परिवार के सदस्यों ने भी नक्सलियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन नक्सली नहीं माने और उन्हें अपने साथ ले गए और हत्या कर दी, इधर घटना के दूसरे दिन बुधवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को बरामद किया और परिजनों को सौंप दिया है, और आसपास के इलाके में गश्ती भी बढ़ा दी है, बीजापुर ASP का कहना है कि अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.


इसे भी पढ़ें:


Coronavirus Cases Today: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 186 नए कोरोना मामले, इस जिले में है सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस


Surajpur Accident: सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में दो युवकों की मौत