Chhattisgarh Naxalites News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों ने 20 साल का बहीखाता बुकलेट के माध्यम से जारी किया है. पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) पर आधारित बुकलेट में माओवादियों ने दिसंबर 2000 से अगस्त 2021 तक नक्सलियों को हुए नफे-नुकसान का आंकड़ा जारी किया है. लगभग 105 पन्ने के बुकलेट में माओवादियों ने मारे गए सभी साथियों का फोटो भी जारी किया है. पहली बार नक्सलियों ने 20 साल में पूरी जानकारी बुकलेट के माध्यम से दी है. बुकलेट में अर्धसैनिक बलों को पहुंचाए गए नुकसान का भी आंकड़ा जारी किया है. सेंट्रल कमेटी के मेंबर की तरफ से जारी बुकलेट में माओवादियों की सभी जानकारी है. 


नक्सलियों ने दो दशक में हुए नफे-नुकसान का जारी किया बहीखाता 


आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले 20 वर्षों में मुठभेड़ों के अलावा हादसों और बीमारियों से कुल 4 हजार 739 नक्सलियों की मौत हुई. मारे गए नक्सलियों में 909 महिला, 16 सेंट्रल कमेटी मेंबर, 44 एसएससी, एसजेडसी, एससी मेंबर, 9 आरसी मेंबर, 168 जेसी, डीवीसी और डीसी मेंबर शामिल हैं. जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 20 वर्षों में अब तक कुल 4 हजार 31 छोटे बड़े हमले जवानों पर किए गए. बुकलेट में नक्सलियों ने 3 हजार 54 जवानों को मारने, 3 हजार 672 जवानों को घायल करने, 3 हजार 222 हथियार की लूट और 1 लाख 55 हजार 356 कारतूस लूटने का भी दावा किया है. जवानों पर किए गए हमलों में 196 नक्सलियों के मारे जाने की भी पुष्टि की गई है. 


सटीकता की जानकारी के लिए पुलिस भी खंगाल रही डाटा-आईजी


बुकलेट में पीएलजीए की पूरी जानकारी देते हुए बताया गया है कि पिछले 2 दशक के दौरान किस तरह बस्तर में नक्सली संगठन को मजबूत किया गया और इसमें किन कामरेडों की महत्वपूर्ण भूमिका थी. साल के अंतिम दिनों में नक्सलियों की जारी बुकलेट पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि सटीकता की जानकारी के लिए पुलिस भी डाटा खंगाल रही है. हालांकि बस्तर आईजी ने दावा किया है कि पिछले 3 वर्षों में नक्सलियों को काफी नुकसान पहुंचा है और बस्तर पुलिस ने कई बड़े नक्सली लीडरों को मुठभेड़ में मार गिराया है. लोन वर्रा टू अभियान के तहत सैकड़ों नक्सलियों ने हथियार डालकर सरकार की मुख्यधारा में जुड़ने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि कई नक्सलियों को पुलिस गिरफ्तार करने में भी सफल रही है. 


Omicron के खतरे के बीच जानें महाराष्ट्र में कब लगेगा Lockdown, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बड़ा बयान


Omicron Update: राजस्थान में 21 नए केस, राज्य में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर हुई 43