दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. इलाके के एक गांव में स्थानीय नेताओं को नक्सलियो की तरफ से धमकी दी गई है. पूरा मामला जिले के फुलपाड़ का है. यहां नक्सलियों ने क्षेत्रीय नेताओ के खिलाफ धमकी भरा पर्चा फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सलियों की तरफ से फेंके गए इन धमकी भरे पर्चों में स्थानीय नेताओं पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. साथ ही पर्चों में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके अलावा पुलिस की मदद करने वाले परिवारों को भी धमकाने की कोशिश की गई है.


गांव में घुसे नक्सली


जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात फूलपाढ़ के मढ़ियापारा में बड़ी संख्या में नक्सली घुस आए. उन्होंने गांव में पटाखे फोड़े और गांव के ही 5 क्षेत्रीय नेताओं के नाम के धमकी भरे पर्चे इलाके में फेंके. साथ ही इन लोगों को जनअदालत लगा कर सजा देने की बात इन पर्चों में लिखी गई है.


क्या लिखा है धमकी भरे पर्चे में ?


नक्सलियों की तरफ से फेंके गए पर्चों में युवाओं को पुलिस में भर्ती होने को लेकर नाराजगी जाहिर की गई है. साथ ही इस काम में मदद कर रहे नेताओं को धमकी दी गई है. पर्चे में लिखा है कि लोगों को जल-जंगल-जमीन नहीं बल्कि पुलिस में नौकरी चाहिए. कल के दिन में आप लोगों के घरों में बम फटने वाला है. इस विषय में आप लोगों को पता नहीं है. दुश्मनों का साथ देने वाले मुखबिरों को मौत की सजा देंगे.


बौखला गए हैं नक्सली- पुलिस


वहीं जैसे ही प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली तो दंतेवाड़ा की DRG की टीम गांव में पहुंच गई. हालांकि तब तक नक्सली गांव से फरार हो चुके थे. दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि  नक्सली धीरे-धीरे अंदरूनी गांवों में अपना जनाधार खो रहे हैं. इसलिए ग्रामीणों में दहशत पैदा करने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Gorakhpur News: आजादी का अमृत महोत्‍सवः सामूहिक वंदेमातरम गायन और तिरंगा यात्रा से देशभक्ति में डूबे गोरखपुरवासी


Ujjain News: उज्जैन के कार्तिक मेले में होने वाला मुशायरा 24 घंटे पहले अचानक रद्द, 50 साल पुरानी परंपरा टूटी