Chhattisgarh Rape Case: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बिलासपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार को नोटिस जारी कर नौ साल की बच्ची से उसके पिता द्वारा कथित दुष्कर्म पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और शिकायत दर्ज होने के दो महीने बाद से अब तक क्या कार्रवाई की गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है. बच्ची पिछले दो महीनों से बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की निगरानी में है और उसकी मां उसे अपने साथ घर वापस लाने के लिए परेशान है, उसे चिंता है कि लंबे समय तक सरकारी आश्रय में रहने से उसके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.
अभी यह साफ नहीं है कि बच्ची कहां और किसकी कस्टडी में है. सूत्रों का कहना है कि यह ज्ञात नहीं है कि वह सीडब्ल्यूसी के साथ है या किसी रिश्तेदार के साथ रहने के लिए रायगढ़ भेजी गई है. पॉक्सो एक्ट मामले में पति को गिरफ्तार करने और बेटी को उसके साथ मिलाने की मांग को लेकर मां दो दिनों तक कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठी रही. स्थानीय आप कार्यकर्ताओं के समर्थन के बावजूद सोमवार को उन्हें कथित तौर पर अपना आंदोलन वापस लेने के लिए मजबूर किया गया. बाद में आप कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने उठा लिया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक 27 दिसंबर को मां और बच्चे की दुर्दशा को उजागर करते हुए मामले की रिपोर्ट की थी. शिकायत के एक महीने से अधिक समय बाद 164 सीआरपीसी के तहत लड़की का बयान दर्ज किया गया था. आप का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन आरोपी का समर्थन कर रहे हैं, जो एक प्रभावशाली उद्योगपति है.
नोटिस में कहा गया है कि बच्चे का नाम छिपाया जाना चाहिए और पोक्सो अधिनियम के तहत जांच पर एक विस्तृत रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आयोग को सौंपी जानी चाहिए.
महिला सीडब्ल्यूसी कार्यालय के सामने भी बैठी थी, लेकिन उसे अपनी बेटी से मिलने नहीं दिया गया, जबकि अधिकारियों ने कहा कि बच्ची की काउंसलिंग चल रही है. समाचार रिपोर्टों और आप के आरोपों के आधार पर, एनसीपीसीआर ने बच्चे की कस्टडी पर चिंता व्यक्त की और बिलासपुर कलेक्टर को नोटिस जारी कर अब तक की जांच और निष्क्रियता के आरोपों के बारे में विवरण मांगा है.
सूत्रों के अनुसार मां रोज-रोज के झगड़ों के बाद पति से अलग रहती थी और अपने मायके बिलासपुर आ गई थी. उसने आरोप लगाया कि उसके पति के साथ उसका विवाद ज्यादातर "अपनी ही बेटी पर ताक-झांक करने" को लेकर था, यही वजह है कि वह अलग रहने लगी. महिला का आरोप है कि फिर भी वह अपनी बेटी से मिलने बिलासपुर आता था और उसके साथ दुष्कर्म किया. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी फरार है और पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें: