Chhattisgarh Politics: एक CM और 2 डिप्टी सीएम के एलान के बाद मंत्री पद पर सबकी नजर, इन बड़े चेहरों को मिल सकती है मंत्रिमण्डल में जगह
छतीसगढ़ में रविवार को मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया. बीजेपी विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगी. इसके साथ ही अब मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा इसकी चर्चाएं जोरों पर है.
![Chhattisgarh Politics: एक CM और 2 डिप्टी सीएम के एलान के बाद मंत्री पद पर सबकी नजर, इन बड़े चेहरों को मिल सकती है मंत्रिमण्डल में जगह Chhattisgarh New Cabinet Ministers in Race after CM Vishnu dev Sai and Deputy CM Arun Sao Chhattisgarh Politics: एक CM और 2 डिप्टी सीएम के एलान के बाद मंत्री पद पर सबकी नजर, इन बड़े चेहरों को मिल सकती है मंत्रिमण्डल में जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/ed316dd9d9d38e6b386809c5e809f8061702269732094743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की जिसके बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर कई दिनों तक सस्पेंस बरकरार रहा. आखिरकार रविवार शाम को विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगी और उन्हें छतीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री बनाया गया. मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद अब छतीसगढ़ में सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. मंत्रिमंडल में कौन-कौन से विधायकों को मौका मिलेगा इसको लेकर चर्चाएं होने लगी हैं. चर्चाएं ये भी हैं कि सीएम विष्णु देव साय को 2 डिप्टी सीएम के साथ-साथ 10 सदस्यीय मंत्रिमंडल का साथ भी मिलेगा.
शपथ ग्रहण की शुरू हुई तैयारियां
13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा कई राज्यों के सीएम और अन्य नेता भी शामिल हो सकते हैं.
बृजमोहन अग्रवाल को बनाया जा सकता है प्रोटेम स्पीकर
विधायक बृजमोहन अग्रवाल को प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता है. इसके साथ ही समान्य वर्ग के 4 और ओबीसी व आदिवासी वर्ग से 5-5 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. क्योंकि आदिवासी वर्ग से सीएम चुने जाने के बाद अब 4 नाम ही बचे है. वहीं डिप्टी सीएम पद के लिए ओबीसी से अरुण साव और सामान्य वर्ग से विजय शर्मा का नाम चर्चाओं में है.
इसके अलावा सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर संभाग का इस बार मंत्रिमंडल में दबदबा होने की उम्मीद है. बिलासपुर संभाग से 3 से 4, सरगुजा संभाग से 3, रायपुर संभाग से 2 से 3 दुर्ग संभाग से 2 नाम मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.
विभागों के बंटवारे की भी चर्चाएं तेज
छतीसगढ़ की नई सरकार में मंत्रिमंडल तय होने से लेकर विभागों की बंटवारें की भी चर्चाएं होने लगी है. सोशल मीडिया पर एक डिप्टी सीएम बनाए जाने की खबरें चल रही है तो वहीं राजेश मूणत को फिर से लोक निर्माण विभाग का मंत्री बनाए जाने की भी खबरें है. इसके अलावा सांसद रेणुका सिंह विधायक तो नहीं चुनी गई है लेकिन उन्हें नगरीय प्रशासन मंत्रालय दिए जाने की चर्चाएं हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)