Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी रुझानों में जीत की ओर बढ़ रही है. समाचार लिखे जाने तक राज्य में 54 सीटों पर बीजेपी, 34 पर कांग्रेस और 2 पर अन्य आगे थे. इन सबके बीच अब राज्य की बीजेपी इकाई में सीएम फेस को लेकर चर्चा हो रही है.
माना जा रहा है कि पार्टी एक बार फिर रमन सिंह को मौका दे सकती है हालांकि रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने खुद इस रेस से पीछे हटने के संकेत दिए. पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव मेरे नेतृत्व में नहीं लड़ा गया.
वहीं सूत्रों की मानें तो पूर्व आईएएस अधिकारी और बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी, बीजेपी इकाई के अध्यक्ष अरुण कुमार साव और राज्यसभा सांसद सरोज कुमार पांडेय का नाम रेस में है.
'जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खारिज कर दिया'
BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में रुझान बता रहे हैं कि BJP तीनों राज्यों में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. सिंह राजनांदगांव सीट पर कांग्रेस के गिरीश देवांगन से 8494 मतों से आगे हैं.
सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ छत्तीसगढ़ की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खारिज कर दिया है.’’
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पार्टी के शीर्ष नेताओं की भूमिका की सराहना करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘राज्य के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों और गारंटी में विश्वास दिखाया है. प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में (चुनाव प्रचार) पर्याप्त समय दिया है.
उन्होंने कहा कि लोगों ने भूपेश के वादों पर नहीं बल्कि मोदी की गारंटी पर भरोसा दिखाया है, जो रुझानों से स्पष्ट है.
7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ
यह पूछे जाने पर कि यदि BJP राज्य में सत्ता में वापस आती है तो क्या उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, सिंह ने कहा कि उन्होंने पार्टी आलाकमान से कभी कुछ नहीं मांगा और उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाती है वह उसका निर्वहन करते हैं.
एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए वोटों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे शुरू हुई, सुरक्षाबल के जवान राज्य के 33 जिलों में मतगणना केंद्रों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं, जिनमें वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से प्रभावित जिले भी शामिल हैं.
राज्य विधानसभा की 90 सीटों के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. मतदान प्रतिशत 76.31 प्रतिशत रहा.