Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के सामने सबसे बड़ा काम है राज्य का मुखिया चुनना, जिसमें काफी समय लग रहा है. ऐसे में विधायक दल का नेता चुनने के लिए बीजेपी रविवार सुबह 11 बजे 54 विधायकों की बैठक आयोजित कर रही है. इस मीटिंग के बाद छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम पर संशय खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है. दरअसल, 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया था.


जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने शनिवार को यह जानकारी दी थि कि रविवार 10 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक रखी गई है. पार्टी के तीनों पर्यवेक्षक- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा- सर्बानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम के नेतृत्व में यह मीटिंग हो रही है. इसमें छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, सह-प्रभारी नितिन नबीन और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया भी शामिल होंगे. 


छत्तीसगढ़ सीएम की रेस में इनका नाम सबसे आगे
जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री की रेस में फिलहाल विष्णु देव साई का नाम सबसे आगे माना जा रहा है. साई अनुभवी आदिवासी चेहरा हैं और केंद्रीय मंत्री के पद पर भी रह चुके हैं. इसके अलावा वो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. विशेषज्ञों का भी यह मानना है कि अगर बीजेपी तीन बार के मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह को चौथी बार नहीं चुनती है, तो फिर ओबीसी या आदिवासी चेहरे को सीएम बनाएगी. ऐसे में सीएम रेस में विष्णु देव साय, रेणुका सिंह, रामविचार नेताम और लता उसेंडी का नाम आगे है.


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे
जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 90 में से 54 सीटों पर जीत हासिल की और अगली सरकार बनाने में कामयाब हुई. वहीं, साल 2018 में 68 सीट जीने वाली कांग्रेस को केवल 35 सीटों पर संतुष्टि करनी पड़ी. इसके अलावा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जीजीपी को एक सीट मिली.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh New CM: किस फॉर्मूले के तहत चुना जाएगा छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री? प्रदेश प्रभारी ने दी जानकारी