(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh CM Name: छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर क्या है BJP का प्लान, रेस में घटे नाम?
Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ में रविवार तक सीएम के नाम तक फैसला हो सकता है. हालांकि सीएम को लेकर दावेदारों को लेकर चर्चा का दौर जारी है. अब रेस में दो नाम मुख्य तौर पर लिया जा रहा है.
Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ के सीएम (Chhattisgarh CM) के चेहरे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. सीएम की रेस में कोई किसी को आगे बता रहा है तो कोई किसी दूसरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने के दावे कर रहा है. जैसे कि संकेत मिल चुके हैं कि बीजेपी (BJP) तीनों राज्यों में बिल्कुल नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने की योजना पर काम कर रही है. पार्टी ने हालांकि ये बात ऑफिशियली नहीं कही है लेकिन संकेत ऐसे ही हैं.
बीजेपी अगर इन तीन राज्यों में नए चेहरों को मौका देता है तो यह कोई पहली बार किया गया प्रयोग नहीं होगा. गुजरात में ऐसा प्रयोग हो चुका है. वहां सितंबर 2021 तक विजय रुपाणी मुख्यमंत्री थे. लेकिन अचानक बीजेपी ने भूपेंद्र पटेल को सीएम बना दिया. बीजेपी ने सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं बदला बल्कि पूरा मंत्रिमंडल बदल दिया था.
रविवार तक सीएम के नाम पर होगा फैसला
मुख्यमंत्री की रेस में जिन नेताओं को शामिल बताया जा रहा था. वो खुद को दौड़ में मानने से इनकार कर चुके हैं. राजस्थान और एमपी की तरह छत्तीसगढ़ का मामला भी अटका हुआ है. फैसला भले ही रविवार तक हो सकता है. लेकिन उससे पहले कुछ नाम यहां भी चर्चा में हैं. इनमें रामविचार नेताम और रेणुका सिंह शामिल हैं. रामविचार और रेणुका दोनों आदिवासी समुदाय से आते हैं. लेकिन रामविचार नेताम पर रेणुका का पलड़ा भारी दिखाई देता है. चर्चा भी रेणुका के नाम की ही ज्यादा हो रही है. बीजेपी यंग लीडरशिप तैयार करने की जिस योजना पर काम कर रही है. उसमें रेणुका फिट बैठती हैं.
क्या है बीजेपी का प्लान?
छत्तीसगढ़ में आदिवासियों ने बीजेपी को एकमुश्त वोट दिए हैं. पार्टी उन्हें नाराज़ नहीं कर सकती. पहली वजह बीजेपी का प्लान 2024 है. जिसमें आदिवासी और पिछड़े वोटर की बड़ी भूमिका रहने वाली है और तीसरी वजह झारखंड में होने वाले चुनाव बताई जा रही है. बीजेपी को पता है कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाया तो इसका फायदा झारखंड में भी मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- Durg: महादेव सट्टा ऐप आरोपी असीम के पिता की मौत का मामला, दो एंगल से पुलिस जांच शुरू