Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Elections) के नतीजे सामने आने के बाद बीजेपी (BJP) की ओर से सरकार बनाने की तैयारी चल रही है. केंद्रीय नेतृत्व सीएम और मंत्रियों के चेहरे पर मंथन कर रहा है. वहीं, सीएम को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं. इस बीच पूर्व मंत्री लता उसेंडी (Lata Usendi) ने यह साफ कर दिया है कि वह सीएम पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं.
लता उसेंडी कोंडागांव सीट से तीसरी बार विधायक चुनी गई हैं. उसेंडी ने कहा कि वह न तो सीएम की दौड़ में हैं और न ही किसी अन्य रेस में हैं. उन्होंने खुद केवल बीजेपी का कार्यकर्ता बताया है. लता को इस बार कोंडागांव सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी के 80465 वोट मिले हैं. उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता मोहन मरकाम को चुनावी शिकस्त दी है. मोहन मरकाम को 61893 वोट मिले हैं.
रमन सिंह सरकार में रह चुकी हैं मंत्री
लता उसेंडी बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. वह बीजेपी का बड़ा आदिवासी चेहरा हैं. बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार में वह छत्तीसगढ़ की मंत्री रह चुकी हैं. उनका नाम भी सीएम की रेस में लिया जा रहा था लेकिन उन्होंने खुद अपना रुख साफ कर दिया है. लता उसेंडी ने कहा है कि सीएम कौन बनेगा, इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व करता है और जो वह तय करेगा सबको स्वीकार्य होगा. लता उसेंडी ने इससे पहले 2003 और 2008 में विधानसभा का चुनाव जीता था. वह राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाई गई थीं. बताया जाता है कि वह रमन सिंह सरकार की सबसे कम उम्र की मंत्री थीं.
क्या इनमें से होंगे अगले सीएम?
बता दें कि छत्तीसगढ़ में लता उसेंडी के अलावा एक अन्य महिला विधायक रेणुका सिंह के नाम पर भी चर्चा चल रही है. रेणुका सिंह के विधायक बनने के बाद ही उनसे सांसद के पद से इस्तीफा देने को कहा गया था. ऐसे में उनके नाम पर अटकलें और तेज हो गई हैं. रेणुका सिंह के अलावा रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी संभावितों में शामिल हैं.
य़े भी पढ़ें- Korea: जिला अस्पताल में खराब पड़ी बायोमीट्रिक मशीन, लेट से आने लगे डॉक्टर और स्टाफ