Chhattisgarh BJP CM Name: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है. 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 54 उम्मीदवारों को जीत मिली है, जबकि कांग्रेस 35 पर सिमट गई है. एक सीट अन्य के खाते में गई है. प्रदेश में सीएम के नाम को लेकर काफी चर्चा तेज हो गई थी. प्रदेश की जनता इंतजार कर रही थी कि आखिर कौन होगा प्रदेश का नया सीएम. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के सात दिन बाद आखिरकार सीएम के नाम का फैसला कर लिया गया है. बीजेपी की विधायक दल की बैठक में बीजेपी के दिग्गज नेता विष्णु देव साय के नाम पर मुहर लगी है. इस बैठक में सभी नए चुने हुए विधायक और छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक शामिल थे.
बीजेपी नेता विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुने जाने पर छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने कहा, "इससे बढ़िया और क्या निर्णय होगा, श्रेष्ठ कार्यकर्ता, अनुभवी कार्यकर्ता, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे कार्यकर्ता को हमने चुना है, इससे अच्छा और क्या हो सकता है."
नए सीएम को लेकर क्या बोले चंदेल?
छत्तीसगढ़ बीजेपी विधायक दल की बैठक पर बीजेपी नेता नारायण चंदेल ने कहा, "विष्णु देव साय बहुत अच्छे व्यक्ति हैं. हमारे प्रदेश अध्यक्ष हैं. बहुत सहज हैं, सरल हैं, विनम्र हैं और एक ऐसा चेहरा हैं जिसका कोई विरोध नहीं कर पाया." बता दें कि विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं और केंद्रीय राजनीति का भी उनके पास अनुभव है. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके अलावा वह बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य हैं. साय के पास राजनीति का लंबा अनुभव है. छत्तीसगढ़ के गठन से पहले वह संयुक्त मध्य प्रदेश विधानसभा में भी विधायक रहे हैं. विष्णु देव साय जशपुर जिले के कुनकुरी से विधायक निर्वाचित हुए हैं. उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी को इस चुनाव में 25, 541 वोटों के अंतर से हराया है.
विष्णु देव साय की राजनीतिक सफर की शुरुआत
विष्णु देव साय का राजनीतिक सफर 1990 में शुरू हुआ था. वह 1990 से 1998 तक संयुक्त मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायक रहे. साय ने चार बार लोकसभा चुनाव भी जीता है. 1999 से 2019 तक सांसद रहे जबकि 2014 से 2019 तक केंद्रीय राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाली. विधायक के तौर पर यह उनका तीसरा कार्यकाल है. साय को 2019 में लोकसभा का टिकट नहीं मिला था. साय की संघ में अच्छी पकड़ मानी जाती है और पूर्व सीएम रमन सिंह के करीबी हैं.
सीएम फेस पर सस्पेंस क्लियर
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 के नतीजे तीन दिसंबर को आए थे. जिसमें बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. चुनाव जीतने के बाद सीएम के नाम को लेकर बीजेपी के पास सबसे बड़ी चुनौती थी. ऐसे में चुनाव के नतीजे आने के सात दिन बाद बीजेपी ने सीएम नाम को लेकर चल रहे सस्पेंस को क्लियर कर दिया है. पार्टी ने विष्णु देव साय पर भरोसा जताया है. पार्टी ने साय पर दांव लगाया और छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय को सीएम का ताज पहनाया.
ये भी पढ़ें: BJP CM Name: विष्णु देव साय होंगे छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर