Chhattisgarh New Corona Cases: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ते ही जा रहा है. तीसरी लहर में पहली बार एक दिन छह हजार से अधिक नए मरीज मिले है और इस महीने सर्वाधिक सात संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं राजधानी रायपुर में 2020 नए कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. राजधानी की पॉजिटिविटी दर 17.44 प्रतिशत तक पहुंच गई है.


कहां मिले कितने मरीज
गुरुवार को स्वास्थय की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश भर में हुए 63 हजार 221 सैंपलों की जांच में से 6015 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद प्रदेश की पॉजिटिविटी दर बढ़कर 9.51 फीसदी हो गई है. फिलहाल राहत की बात ये है कि गुरुवार को चार हजार 636 मरीज इलाज के बाद स्वास्थ्य हुए हैं. जिलेवार नए मरीजों की बात करें तो दुर्ग 673, राजनांदगांव 246, रायपुर 2020, बिलासपुर 459, रायगढ़ 454,कोरबा 520, जांजगीर चांपा 281, सरगुजा 194, कोरिया 137, जशपुर और 226 नए मरीज मिले है. अन्य जिलों की बात करें तो बीजापुर 43, नारायणपुर 28, कांकेर 54, सुकमा 32, दंतेवाडा 78, कोंडागांव 23, बस्तर 44, बलरामपुर 45, सूरजपुर 55, गौरेला पेंड्रा मरवाही 62, मुंगेली 51, गरियाबंद 24, महासमुंद 25, बलोदा बाजार 50, धमतरी 76, कबीरधाम 26, बेमेतरा 22 और बालोद 67 नए मरीज मिले है.



13 दिन में 34 संक्रमितों की मौत
कोरोना से मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे है. पिछले 24 घंटे में सात कोरोना संक्रमितों की जान गई है. इसमें दुर्ग दो, राजनांदगांव एक, रायपुर एक, बलोदा बाजार एक, कोरबा एक और जांजगीर चांपा एक संक्रमितों की मौत हुई है. जनवरी के 13 दिन में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अबतक 13 हजार 634 संक्रमितों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.


रायपुर में संक्रमण दर 17.44 फीसदी
छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक कोरोना प्रभावित जिले में आठ जिले शामिल है. जहां कोरोना संक्रमण दर सबसे अधिक है. इन जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या भी सबसे ज्यादा है. दुर्ग 4216, राजनांदगांव 999, रायपुर 8253, बिलासपुर 2454, रायगढ़ 3249, कोरबा 2091, जांजगीर चांपा 1767 और जशपुर 1095 एक्टिव केसों सहित राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हजार 797 हो गई है. 


ये भी पढ़ें-


कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली पुलिसकर्मियों को लगाई जा रही है बूस्टर डोज, बृहस्पतिवार को लगे 395 टीके


Corona Virus Update: जानिए दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, पंजाब सहित बाकी राज्यों में कितने मामले आए और कितनी मौतें हुईं