New Corona Cases in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का कहर लागातार जारी है. आंकड़ों में अब नई बात सामने आ रही है. शुरुआती 15 दिनों में रायपुर और बिलासपुर संभाग में कोरोना के मामले सर्वाधिक बढ़ रहे थे. इसके अलावा दुर्ग जिले में कोरोना नए मामले तेजी से बढ़ रहे थे. लेकिन अब बस्तर और सरगुजा संभाग के कई जिलों कोरोना का तेजी से फैलाव देखा जा रहा है.
बुधवार के आंकड़ें
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश भर में 54 हजार 600 सैंपलों की जांच हुई. जिसमें 5,625 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 5364 मरीज इलाज के बाद ठीक हुई है. वहीं प्रदेश की पॉजिटिविटी दर दो प्रतिशत कम होकर 10.30 प्रतिशत पर है. लेकिन पिछले 24 घंटे में नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
नए मरीजों के आंकड़े
दुर्ग जिले में सर्वाधिक 796 नए मरीज मिले. इसके अलावा राजनांदगांव 374,बालोद 89, बेमेतरा 18 और कबीरधाम 30 संक्रमित मरीज मिले है. रायपुर जिले में 1,547, धमतरी 158, बलौदा बाजार 87, महासमुंद 55 और गरियाबंद में 24 नए मरीज मिले हैं. पूरे छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर के बाद बिलासपुर संभाग में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले में 525, कोरबा 363, जांजगीर चांपा 221, मुंगेली 83, गौरेला पेंड्रा मरवाही 37 और बिलासपुर 299 नए मरीज मिले है.
सर्वाधिक कोरोना प्रभावित जिले
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भी बस्तर और सरगुजा संभाग में कोरोना के मामले कम रहे थे. लेकिन तीसरी लहर में आदिवासी बेल्ट में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बस्तर संभाग की बात करें तो सर्वाधिक नए मरीज कांकेर जिले में 143 नए मरीज मिले है. कोण्डागांव 98, दंतेवाडा 25, सुकमा 46, नारायणपुर 17, बीजापुर 41 और बस्तर में 74 नए मरीज मिले हैं. सरगुजा संभाग के तीन जिलों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में जशपुर 119, कोरिया 115, सरगुजा 135, सूरजपुर 89 और बलरामपुर 17 नए मरीज मिले है.
ये भी पढ़ें-