Chhattisgarh Corona Guideline: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रोकथाम के लिए नई गाइडलाइंस जारी, एक क्लिक में जानें सब कुछ
Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय और विभागाध्यक्ष भवन में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है और नई गाइडलाइन जारी की गई हैं.
![Chhattisgarh Corona Guideline: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रोकथाम के लिए नई गाइडलाइंस जारी, एक क्लिक में जानें सब कुछ Chhattisgarh new corona guidelines issued After rising cases know detail ANN Chhattisgarh Corona Guideline: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रोकथाम के लिए नई गाइडलाइंस जारी, एक क्लिक में जानें सब कुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/576c7c6a954d29ef468e8301d54e28d8_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Corona News: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है, बढ़ते संक्रमण के चलते सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय और विभागाध्यक्ष भवन में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है. इसी के साथ कर्मचारियों की उपस्थिति भी एक तिहाई कर दी गई है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
दरअसल बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मंत्रालय एवं समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालयों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के एक तिहाई कर्मचारियों को प्रतिदिन बुलाया जाएगा. इसके लिए अब विभागों के द्वारा रोस्टर बनाकर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. लेकिन कार्यलय में अनुभाग अधिकारी और उनके वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रहेगी.
1. समस्त अधिकारी/कर्मचारियों कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों को अनिवार्यतः रूप से पालन करेंगे
2. समस्त अधिकारी/कर्मचारी फेस मास्क का अनिवार्यतः उपयोग करेंगे.
3. वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक बसों के स्थान पर अधिकारी/कर्मचारी निजी अथवा विभागीय वाहनों के उपयोग को प्राथमिकता देंगे.
4. कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए मंत्रालय महानदी भवन एवं विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
छत्तीसगढ़ की औसत पॉजिटिविटी दर 8.05 फीसदी
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 2502 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और 2 मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ की औसत पॉजिटिविटी दर 8.05 फीसदी पहुंच गई है. रायपुर में पिछले 24 घंटे में 830 कोरोना संक्रमित मिले हैं. संक्रमण के मामलों में दूसरे स्थान पर 335 केस के साथ बिलासपुर रहा तो वहीं 246 केस के साथ कोरबा तीसरे स्थान पर रहा. आपको बता दें कि रायगढ़ में 227, दुर्ग में 201, जांजगीर-चांपा में 190, राजनांदगांव में 123, जशपुर में 89, सरगुजा में 58 और धमतरी में 46 नए कोरोना के मरीज मिले हैं.
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे में बारिश की चेतवानी, जानें अपने जिले का हाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)