Chhattisgarh New District: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में राजनीतिक और प्रशासनिक मानचित्र बदल चुका है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कोरिया (Koriya) जिले के एक हिस्से को अलग कर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur) के रूप में एक नए जिले की सौगात दी है. उन्होंने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का 32वें जिला के रूप में औपचारिक शुभारंभ किया. सीएम बघेल ने जिले के पहले पुलिस अधीक्षक तिलक राम कोशिमा (Tilak Ram Koshima) को पदभार ग्रहण कराया और उन्हे बधाई दी. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने नवगठित मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण किया.

 

इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में कलेक्टर पीएस ध्रुव ने कार्यभार ग्रहण किया. वहीं सीएम भूपेश बघेल नए जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. यहां सीएम बघेल को पुलिस बैंड की तरफ से जनरल सैल्यूट की धुन बजाकर सलामी दी गई. नए जिले के उद्घाटन समारोह में सीएम बघेल का मनेंद्रगढ़ में ऐतिहासिक स्वागत हुआ. इस दौरान शहर की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा था. शहर के सभी नागरिक सड़कों पर स्वागत करने को आतुर दिखे, जिससे सीएम बघेल अभिभूत हो गए और नागरिकों का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया.


 


 

सीएम बघेल ने ढोलक पर दी थाप

 

मनेंद्रगढ़ के जिला बनने पर धन्यवाद देने के लिए लाखों लोग सड़कों पर सीएम भूपेश बघेल से मिलने के लिए उत्सुक थे, जिला बनने पर हर कोई आभार देना चाह रहा था. कोरिया से अलग होकर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को अलग जिला बनाया गया. इससे लोगों ने इतना उत्साह था कि सड़कों पर पैर रखने की जगह नहीं थी. घर-घर से सड़कों पर स्वागत के लिए नागरिक निकल पड़े थे. करीब पांच किलोमीटर के रोड शो में लाखों की भीड़ शामिल रहीं. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अलग अंदाज देखने को मिला. उन्होंने स्वागत में आए युवाओं के आग्रह पर गले में ढोलक लटकाकर थाप दी, जिससे स्वगतकर्ता खुशी से झूम उठे.


 

मनेंद्रगढ़, चिरमिरी और भरतपुर के विकास के लिए मिलेंगे इतने करोड़

 

इसके बाद सीएम बघेल को मनेंद्रगढ़वासियों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से तौला. सीएम बघेल कार्यक्रम के मंच से अपनी बात खत्म करने के बाद दोबारा डायस पहुंचे और कहा कि अब आया हूं तो कुछ देकर जाऊंगा.उन्होंने मंच से मनेंद्रगढ़, चिरमिरी और भरतपुर के विकास के लिए 3-3 करोड़ रुपये देने की घोषणा की. इसके साथ ही कहा कि चिरमिरी में 100 बेड अस्पताल को जिला अस्पताल बनाया जाएगा. मनेंद्रगढ़ के सिद्ध बाबा मंदिर को भी पर्यटन विभाग विकसित करेगा. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत के अलावा कोरिया जिले के तीनों विधायक भी उपस्थित थें.