(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: राजनांदगांव से टूटकर बनेगा छत्तीसगढ़ का 33वां जिला, जानें कैसा होगा खैरागढ़
Chhattisgarh New District: छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता में मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने राजनांदगांव जिले की सीमाओं को परिवर्तित कर नए जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’ बनाया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के 33वें जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गठन के लिए राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है. इसके बाद नया जिला अपना आकार ले रहा है. अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता में मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने राजनांदगांव जिले की सीमाओं को परिवर्तित कर नए जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’ बनाया है.
नए जिले की सीमाएं तय
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद विभागीय अधिकारियों ने नए जिले के गठन को 2 दिन के भीतर शुरू कर दिया और 18 अप्रैल तक राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दिया गया है. राजनांदगांव जिले की सीमाओं में परिवर्तन किया गया है. जिसके अनुसार ‘‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’’ की सीमाएं उत्तर में जिला कबीरधाम दक्षिण में तहसील डोंगरगढ़, राजनांदगांव जिला-राजनांदगांव, पूर्व में तहसील-साजा जिला बेमेतरा और तहसील-धमधा, जिला दुर्ग और पश्चिम में तहसील लांजी, जिला बालाघाट (म.प्र.) होगी.
Chhattisgarh News: सीएम बघेल की सरकारी डॉक्टरों को चेतावनी- ब्रांडेड दवा लिखी तो होगा एक्शन
सुझाव के लिए 60 दिन
नई सीमाओं को लेकर आपत्ति या सुझाव के लिए 60 दिन का समय दिया गया है. गौरतलब है कि राजपत्र में प्रकाशित इस सूचना के 60 दिन के भीतर प्रस्ताव पर आपत्तियां या सुझाव लिखित में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में किया जा सकता है. इसमें जिले की सीमाओं या अन्य आपत्तियां के लिए लोग लिखित सुझाव दे सकते हैं.
नए तहसील का गठन
इसी के साथ साल्हेवारा तहसील के गठन के लिए छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिूसचना प्रकाशित कर दी गई है. राज्य सरकार ने तहसील की सीमाओं को परिवर्तित कर नया तहसील बनाया है. इस परिवर्तन के बाद राजस्व निरीक्षक मंडल साल्हेवारा के पटवारी हल्का क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 और 8 के कुल 48 ग्राम, राजस्व निरीक्षक मंडल बकरकट्टा के पटवारी हल्का क्रमांक 18 और 19 के कुल 30 ग्राम, यानी कुल 10 पटवारी हल्के के 78 ग्राम को नवीन तहसील ‘‘साल्हेवारा’’ में शामिल किया जाएगा.
Durg Crime: दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 17 बाइक जब्त