Chhattisgarh News: स्कूलों के लिए नए निर्देश- राज्यगीत से होगी प्रार्थना की शुरुआत, पढ़ी जाएगी समाचारों की हेडलाइन भी
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रार्थना को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं. अब प्रार्थना की शुरुआत राज्यगीत से होगी. समाचारों की हेडलाइन भी पढ़ी जाएगी
Chhattisgarh Schools News: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में पढ़ाई 16 जून से ऑफलाइन शुरू हो गई है. इस बार स्कूलों में प्रार्थना सभा को लेकर फैसला लिया गया है कि इसकी शुरुआत राज्यगीत से होगी. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से निर्देश जारी कर दिए गये हैं. जिसमें कहा गया है कि अब छात्रों को प्राथना सभा में राज्यगीत, प्रेरणा गीत और राष्ट्रगान तो शामिल होगा ही साथ ही समाचार पत्र और नैतिक कहानी भी पढ़ी जाएगी.
जानें किसके लिए मिलेगा कितना समय?
दरअसल मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से एक निर्देश जारी किया गया है. जिसके अनुसार राज्य के सभी स्कूलों में अब राष्ट्रगान के पहले राज्यगीत से प्राथना सभा की शुरुआत की जाएगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक फॉर्मेट भी तैयार किया है. इसके अनुसार प्रार्थना सभा में राज्यगीत के लिए एक मिनट 15 सेकेंड, शपथ के लिए एक मिनट, प्रेरणा गीत के लिए 2 मिनट, समाचार पत्र वाचन के लिए 5 मिनट, नैतिक और प्रेरक कहानी के लिए 5 मिनट और राष्ट्रगान के लिए 52 सेकेंड का समय निर्धारित किया गया है.
प्राथना सभा के लिए छात्रों का ऐसे होगा चयन
कोरोना के बाद पहले की तरह बच्चे स्कूल जा रहे हैं. अब छात्रों की स्कूल में एक्टिविटी बढ़ाई जा रही है. हर महीने एक बार निर्धारित समय में प्राथना सभा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए स्कूल के उच्चतम क्लास के 5 छात्रों का चयन होगा. स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश में बताया गया है चयन उन छात्रों का होगा जिनका हर महीने होने वाले टेस्ट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हो.
शाला नायक दिलाएगा छात्रों को एकता की शपथ
शाला नायक द्वारा विद्यार्थियों को देश और प्रदेश की एकता समृद्धि के लिए शपथ दिलाई जाएगी. विद्यार्थियों द्वारा कोई भी एक प्रेरणा गीत गाया जाएगा. जैसे-इतनी शक्ति हमें देना दाता... छात्रों के द्वारा समाचार पत्र से सामान्य ज्ञान और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मुख्य बिन्दुओं का वाचन किया जाएगा. विद्यार्थियों रोजाना नैतिक या प्रेरक कहानी प्राथना सभा में सुनाएंगे. इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान के साथ प्रार्थना सभा का समापन किया जाएगा.