Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 19 दिसंबर को विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो सकता है. इसको लेकर आज - कल में विधानसभा सचिवालय से नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि बीजेपी के मंत्रिमंडल का गठन कब होगा? 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आए. 10 दिन बाद विष्णु देवसाय मुख्यमंत्री बने, जबकि अरुण साव और विजय शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया गया. लेकिन मंत्री मंडल के बाकी 10 सदस्यों का नाम अब भी सस्पेंस बरकरार है.


छत्तीसगढ़ में 19 से 3 दिवसीय शीतकालीन सत्र 
दरअसल 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक बीजेपी सरकार शीतकालीन सत्र बुला रही है. इसके लिए अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. लेकिन अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस सत्र के दौरान सभी नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा में शपथ लेंगे. इनको शपथ दिलाने के लिए विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया जाएगा. वहीं इसके साथ विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. राज्यपाल का अभिभाषण होगा.विधानसभा की कार्यवाही में साय सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. 


शीतकालीन सत्र में पीएम आवास के लिए अनुपूरक बजट लाया जाएगा
विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा है कि 18 लाख गरीबों को आवास देने की बात मुख्यमंत्री ने की है. सबसे पहला काम सरकार की ओर से किया गया है. अब इसके लिए बड़ी धनराशि की आवश्यकता है. सबसे पहले अनुपूरक बजट की आवश्यकता है. इसके अलावा आगे बहुत योजनाएं है जिन पर जल्द ही अगली कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा. उसके लिए भी अनुपूरक बजट की आवश्यकता है.


मंत्रिमंडल विस्तार पर अबतक नहीं हुआ फैसला
मंत्री मंडल को लेकर हो रही देरी पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बहुत ही जल्द ही हम विधानसभा का सत्र बुलाने वाले है. इसकी प्रार्किया चल रही है. रही बात मंत्रिमंडल के विस्तार की तो समय आने पर सूचना दी जाएगी. वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि मंत्रिमंडल मुख्यमंत्री का प्रिविलेज है, उनका अपना निर्णय है और  मैं सोचता हूं की जल्द ही मंत्रिमंडल का ऐलान करने वाले है. हालाकि चर्चा है कि 17 नवंबर को मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकते है. इसके बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. 


यह भी पढ़ें: Bijapur Naxal: बीजापुर के जंगल में पुलिस ने ध्वस्त किया नक्सलियों का कैंप, भारी मात्रा में विस्फोटक और माओवादी साहित्य बरामद