Police Viral Post: पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए हमेशा कुछ नया प्रयोग करती है. कभी-कभी ऐसे प्रयोग आम लोगों में चर्चा का विषय बन जाता है. कल नए साल के जश्न से पहले छत्तीसगढ़ की सरगुजा पुलिस ने एक सन्देश जारी किया. जहां उन्होंने हुडदंगियों और आसामाजिक तत्वों से उनके जरिये किसी अवैध कम को न करने का संदेश दिया गया. उनके ऐसा न करने पर पुलिस की मेहमान नवाजी में उनकी कैसी खिदमत होगी, यह भी बताया गया. पुलिस के इस पोस्ट के जारी करते ही यह तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सरगुजा पुलिस के सन्देश से हुडदंगियों को लेकर आम लोगों को मिली राहत
सरगुजा पुलिस ने नए साल 2022 के जश्न औऱ साल 2021 की विदाई पर होने वाले जश्न के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया. पुलिस के मुताबिक नए साल के जश्न के मौके पर होने वाले हुडदंग से निपटने के लिए, पुलिस ने उनसे निपटने के सारे इन्तेजाम कर लिए हैं. इसके लिए पुलिस ने सरगुजा के उन सभी पर्यटक स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया है. जहां पर लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंच सकते हैं या पहुंचे हैं.
साथ ही सरगुजा पुलिस ने नए साल के जश्न में व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए जो पोस्टर जारी किया है. जहां उन्होंने अवैध काम करने वालों को साफ संदेश दिया है. जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सन्देश को पढ़कर शायद ही कोई नए साल के जश्न को खराब करने की कोशिश करे. गौरतलब है कि पुलिस का यह पोस्ट ना केवल हुडदंग मचाने वालों को संदेश देने के लिए जारी किया है बल्कि इस पोस्ट की वजह से शांति से औऱ कानून के दायरे में रहकर नए साल का जश्न मनाने वालो के लिए काफी राहत भरी हो सकती है..
वायरल पोस्टर में दिया यह संदेश
पुलिस ने जो पोस्टर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है. वह वाट्सएप, फेसबुक औऱ इंस्टाग्राम जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंडिंग में है. इस वायरल पोस्टर मे पुलिस ने युवाओं और हुडदंग मचाने वालो को संदेश दिया है कि इस साल नशे का सेवन करके किसी भी प्रकार से आप कानून को अपने हाथ में ना लें. ऐसा करने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी.
जिले के एडिशनल एसपी विकेश शुक्ला के मुताबिक वायरल पोस्ट में यह संदेशदेने की कोशिश की गयी है कि नए साल और उसकी पूर्व संध्या में आप किसी तरह से हुडदंग और बेवजह विवाद ना पैदा करें. ऐसा करके हमारे यानी की पुलिस के मेहमान ना बनिए. नहीं तो पुलिस आपको पकड़कर हिरासत मे ऱख लेगी और फिर उनका डीजे बजाया जाएगा. वहीं एएसपी विकेश शुक्ला ने लोगों से अपील भी की है कि नए साल के जश्न में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में सहायता करें और सुरक्षित और पूरी सावधानी से नए साल के जश्न में शरीक हों.
यह भी पढ़ें: