Chhattisgarh Municipal Election Results: छत्तीसगढ़ में हुए नगरी निकाय चुनाव के नतीजों से कांग्रेस उत्साहित है. प्रदेश के लगभग सभी जगहों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. बस्तर के चार नगर पंचायतों में भी भाजपा को करारी हार मिली है. चुनाव के बाद प्रदेश भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है. दंतेवाड़ा में 100 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. भाजपा की मंडल महामंत्री अमरीका साहू समेत भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छविंद्र कर्मा, विधायक देवती कर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम के सामने कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेस में आनेवाले सभी नेताओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया.
100 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन
दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा ने कहा कि बस्तर संभाग में अब धीरे धीरे भाजपा जनाधार खो रही है. यही वजह है कि विधानसभा, लोकसभा और नगरी निकाय चुनाव में भाजपा को करारी हार मिली है और दंतेवाड़ा में काफी लंबे समय से भाजपा के सदस्य रहे 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा है. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छविंद्र कर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार ने 36 में से 25 वादे पूरे किए हैं.
बड़ी तादाद में भाजपा का साथ छोड़ने पर बयान का इंतजार
3 साल में कांग्रेस सरकार के किए गए काम का नतीजा है कि अब धीरे-धीरे भाजपा संगठन बस्तर के साथ प्रदेश में कमजोर होता जा रहा है और लंबे समय से भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी तादाद का साथ छोड़ने से बस्तर में पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. इससे पहले भी भाजपा के कई बड़े पदाधिकारी कांग्रेस का हाथ थाम चुके हैं. धीरे-धीरे भाजपा का साथ छोड़ रहे कार्यकर्ताओं को लेकर पार्टी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आ सका है.
Corona Vaccine का फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मुंबई में 2 हुए गिरफ्तार
Goa Elections: TMC में शामिल होने के 3 महीने बाद इस पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह