Surajpur News: विद्युत विभाग के स्टोर में चोरी के मामले में 11 लोग गिरफ्तार, बंदूक समेत ये सामान बरामद
Surajpur News: छत्तीसगढ़ की सूरजपुर पुलिस ने डकैती के मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है. मामले में दो आरोपी फरार हैं.
![Surajpur News: विद्युत विभाग के स्टोर में चोरी के मामले में 11 लोग गिरफ्तार, बंदूक समेत ये सामान बरामद Chhattisgarh News 11 people arrested for theft in electricity department store in Surajpur ANN Surajpur News: विद्युत विभाग के स्टोर में चोरी के मामले में 11 लोग गिरफ्तार, बंदूक समेत ये सामान बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/15/bcc92bf151393f568c3a5ca91d6a0f3e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की सूरजपुर पुलिस को डकैती के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने कोरबा जिले से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो बिश्रामपुर थानाक्षेत्र में स्थित विद्युत क्षेत्रीय भंडार में हथियार से लैश होकर सुरक्षा प्रहरियों को हथियार का भय और बंधक बनाकर भंडार गृह में रखे लगभग दो लाख रुपए के इलेक्ट्रानिक सामान चोरी कर ले गए थे. इस मामले में अभी दो आरोपी फरार हैं. मामला बिश्रामपुर थानाक्षेत्र का है.
क्या-क्या चोरी कर ले गए थे चोर
दरअसल 14 और 17 फरवरी की दरम्यानि रात को 12 से 3 बजे के बीच ग्राम केशवनगर स्थित विद्युत क्षेत्रिय भण्डार में हथियार से लैश अज्ञात 14 से 18 व्यक्तियों ने बॉउंड्री के अंदर घुसकर विद्युत कंपनी केशवनगर के स्टोर यार्ड में सुरक्षा प्रहरियों को हथियार का भय दिखाकर उससे मारपीट कर चोरी की. वे पुराना 3150 केव्हीए पावर ट्रासफार्मर का 14 नग, कॉपर एलटी/एचटी वाईडिंग कॉपर, क्वाईल और टेप चेंजर, कॉपर क्वाईल और सीसीटीवी कैमरा का 01 नग, एनव्हीआर स्वीच और मंदिर के अंदर रखे एक नग एम्पलीफायर जिसकी अनुमानित कीमत 225000/- रूपये है उसकी चोरी कर ले गए थे.
इन धाराओं में मामला दर्ज
इस घटना पर थाना विश्रामपुर में धारा 457, 380, 435, 427, 34 भादस और धारा 395, 458, 506, 323, 342, 120(बी) भादस और 25, 27 आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई और सभी बिन्दुओं की बारीकी से विवेचना करने के निर्देश दिए गए.
साइबर सेल से लिया जा रहा था सहयोग
जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर और सीएसपी जे.पी भारतेन्दु के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम को लगातार आरोपियों की पतासाजी के लिए सूरजपुर क्षेत्र सहित आसपास के जिलों में रवाना किया गया. इसमें साइबर सेल सूरजपुर से सहयोग लिया जा रहा था. इसी बीच नई तकनीक के सहयोग से पता चला कि इस मामले के संदेही कटघोरा कोरबा क्षेत्र से है. इस पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल टीम कोरबा कटघोरा की ओर रवाना हुए. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा संदेहियों के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई.
आरोपियों ने कबूला अपना गुनाह
इसके बाद संदेही रफीक खान पिता सफीक खान, निवासी सिरमिना, अजीत पटेल पिता सनक राम पटेल, निवासी कापूबहरा, राजनेत नारंगे पिता स्व. तिहारू नारंगे, निवासी सुतर्रा, प्यारे लाल पिता जयपाल सारथी, निवासी सिरमिना, कलसाय पिता भोलाराम यादव, निवासी केशलपुर, पत्थर सिंह पिता लोल सिंह, निवासी जगनीमुडा, शिवकुमार ऊर्फ लाली पिता श्याम लाल विश्वकर्मा, निवासी केशलपुर, माजिद अली पिता हैदर अली, निवासी कटघोरा, अमर सिंह पिता बिहारी, निवासी सिरमिना, रामेश्वर पोर्ते पिता पंचराम, निवासी केशलपुर सभी जिला कोरबा और राजेश कुमार पिता स्व. काशी प्रसाद, निवासी धबलपुर जिला कोरिया से चोरी और डकैती के सबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया. घटना में प्रयुक्त हथियार, चोरी और डकैती का माल अपने-अपने घरों में छिपा कर रखना बताए. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा सामानों को बरामद कर जब्त जब्त किया गया. मामले में अन्य दो आरोपी फरार हैं.
आरोपियों से ये सामान हुआ बरामद
घटना में आरोपियों द्वारा उपयोग में लाया गया वाहन स्कॉर्पियो सीजी 22 पी 9802, हुंडई कार सीजी 12 एटी 7823, बाइक अपाचे, हौंडा साईन, मैकेनिकल उपकरण पाना, पेंचकस, आरी ब्लेड, चापड, सबल, कटर, एक नग देशी कट्टा, एक नग एयर पिस्टल, एक नग एयर गन, चोरी और डकैती का माल, एक नग एम्पली फायर, कॉपर और तांबे का केबल, तांबे का गला हुआ गोल ईंट, सात नग मोबाइल बरामद कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
इस कार्यवाही में इनकी रही भूमिका
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर शिवकुमार खुटे, थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह, एएसआई लक्ष्मी गुप्ता, अरूण गुप्ता, सोहन सिंह, वरूण तिवारी, अशोक तिर्की, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, अविनाश सिंह, संजय सिंह यादव, उदय सिंह, विकाश सिंह, सुशील तिवारी, रामनिवास तिवारी, नवीन सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, अकरम, अजय प्रताप, मुकेश साहू, ललन सिंह, राम कुमार नायक, राजीव तिवारी, जितेन्द्र पटेल, अमरेन्द्र दुबे, महेन्द्र सिंह, अपील चौधरी, नागेश नाहक, रविशंकर पाण्डेय, साइबर सेल से रोशन सिंह और युवराज यादव सक्रिय रहे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)