Chhattisgarh News: सरगुजा में 11 राजस्व निरीक्षक और 72 पटवारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
सरगुजा में 11 राजस्व निरीक्षक और 72 पटवारियों का तबादला किया गया है. सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने तबादला सूची जारी कर दी है. सभी को तत्काल प्रभाव से नई जगह पर ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है.
![Chhattisgarh News: सरगुजा में 11 राजस्व निरीक्षक और 72 पटवारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट Chhattisgarh News 11 revenue inspectors and 72 patwari transferred in Surguja see list ANN Chhattisgarh News: सरगुजा में 11 राजस्व निरीक्षक और 72 पटवारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/25/a858f0d60069760f941d7fd64603fc81_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Revenue Inspectors and Patwari Transferred in Sarguja: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के सरगुजा जिले में बड़े स्तर पर राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों का तबादला किया गया है. राज्य के सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने एक ही जगह पर कई सालों से पदस्थ कर्मचारियों के तबादले के निर्देश कलेक्टरों को दिए थे. जिसके बाद आज यानी बुधवार को सरगुजा में कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों की तबादला सूची जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक, 11 राजस्व निरीक्षक और 72 पटवारियों का तबादला किया गया है. सभी को तत्काल प्रभाव से नई जगह पर ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है.
सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के ने जिले के विभिन्न तहसीलों के अंतर्गत आने वाले राजस्व निरीक्षक (आरआई) सर्किल में दो वर्ष से अधिक समय तक पदस्थ 11 आरआई और पटवारी हल्का में पदस्थ 72 पटवारियों का स्थानांतरण कर दिया है. जारी आदेशानुसार 10 पुरुष और 1 महिला राजस्व निरीक्षक का तबादला हुआ है. इसके अलावा 57 पुरुष और 15 महिला पटवारियों का तबादला हुआ है. महिला पटवारियों को वर्तमान पोस्टिंग वाली तहसील अंतर्गत पटवारी हल्कों में जबकि पुरुष पटवारियों की वर्तमान पोस्टिंग तहसील में भी बदलाव किया गया है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
पटवारियों की तबादला सूची
ये भी पढ़ें:
Bhupesh Baghel in Bastar: जगदलपुर में वृद्धाश्रम पहुंचे सीएम, फिजियोथेरेपी सेंटर की दी सौगात
UP Board Exams 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद होंगी 10वीं और 12वीं की UP Board परीक्षाएं, जनवरी में होंगे प्री-बोर्ड एग्जाम्स, पढ़ें डिटेल्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)