Bilaspur: बिलासपुर में 12 से 14 साल के बच्चों को कल से लगेगा कोरोना का टीका, 1.40 लाख बच्चों का है लक्ष्य
Bilaspur News: बिलासपुर में 12 से 14 साल के बच्चों को कल से कोरोना का टीका लगाया जायेगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले में एक लाख 40 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
Bilaspur Corona Vaccination: कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 16 मार्च यानि कल से 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना टीका लगाने के निर्देश केंद्र सरकार ने दे दिया है. इसके तहत जिला स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक लाख 40 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इन्हें कोर्बेवैक्स (Corbevax) का टीका लगाया जाएगा. कोर्बेवैक्स (Corbevax) को Biological E Limited कंपनी ने बनाया है.
टीके में दुष्परिणाम की आशंका बेहद कम
जानकारी के मुताबिक इस टीके में दुष्परिणाम की आशंका बेहद कम है. ऐसे में यह पूरी तरह सुरक्षित है. वहीं इसका टेस्ट भी पूरी तरह से सफल रहा है. इसके बाद ही अब बच्चों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इससे बिलासपुर में एक बार फिर वैक्सीनेशन सेंटर में थमी भीड़ फिर से बढ़ने लगेगी.
16 मार्च से बच्चों का होगा टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर मनोज सैमुअल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा विजुअल बैठक लेकर मंगलवार को 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. बताया गया कि 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया जाए. साथ ही तैयारी के संबंध में जानकारी ली. अब जिला स्तर पर टीकाकरण की तैयारी शुरु कर दी गई है. बुधवार सुबह 9 बजे से बच्चों को टीका लगाना शुरू कर दिया जाएगा.
सीएमएचओ डॉक्टर प्रमोद महाजन ने दी जानकारी
सीएमएचओ डॉक्टर प्रमोद महाजन ने बताया कि एक टीम को टीका लेने के लिए रायपुर भेज दिया गया है. यह टीम टीका लेकर शाम तक पहुंचेगी. इसके बाद टीका का वितरण अल सुबह केंद्रों में कर दिया जाएगा. इसके बाद सुबह 9 बजे से टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. बच्चों का टीकाकरण शुरू होने के साथ एक बार केंद्रों में भीड़ उमड़ने लगेगी. क्योंकि पिछले दो सप्ताह से केंद्रों में नाममात्र की भीड़ रही है.
ये भी पढ़ें-