Naxalites Surrender In Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक इनामी नक्सली समेत 14 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि माओवादी संगठन में पारिवारिक सुख से वंचित रहने और माओवादियों की जीवन शैली तथा विचारधारा से परेशान होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है.


अधिकारियों ने बताया कि नक्सली नागी पोड़ियाम (38) पर एक लाख रुपये का इनाम है. उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली ‘उसूर-पामेड़ एरिया कमेटी’, ‘गंगालूर एरिया कमेटी’ और ‘भैरमगढ़ एरिया कमेटी’ में सक्रिय थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2024 में अब तक 137 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं. वहीं विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल 306 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है.


1 लाख रुपये का था इनाम
उन्होंने बताया कि वे माओवादियों की उसूर-पामेड़, भैरमगढ़ और गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय थे. अधिकारी ने कहा कि उनमें से, महिला कैडर नागी पोडियाम (38) मारुबडका गांव में क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन (केएएमएस- माओवादियों की एक फ्रंटल विंग) के प्रमुख के रूप में सक्रिय थी और उस पर 1 लाख रुपये का इनाम था.


की जाएंगी सुविधाएं प्रदान
SP जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि पोड़ियाम कथित तौर पर हत्याओं, पुलिस टीमों पर गोलीबारी और सड़कों को नुकसान पहुंचाने में शामिल था. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. यादव ने कहा कि इसके साथ, 137 नक्सलियों ने हिंसा छोड़ दी है, जबकि इस साल अब तक जिले में 306 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.


उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने पर नक्सलियों को राज्य शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई.


ये भी पढ़ें: पांच साल बाद भी बस्तर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में नहीं ट्रॉमा सेंटर, जवानों को भी होती है दिक्कत