Chhattisgarh News : एशिया (Asia) के सबसे बड़ा लोहे के कारखाने के कर्मचारियों को साफ पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. भिलाई के इस्पात संयंत्र (Steel Plant) में काम करने वाले लगभग 34000 कर्मचारियों में से अधिकांश के घरों में इन दिनों पीने का साफ पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इसको लेकर भिलाई नगर निगम आयुक्त ने भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) को नोटिस जारी किया है.


एक महीने से आ रहा गंदा पानी, अधिकारियों ने नहीं ली सुध


भिलाई नगर निगम के आयुक्त प्रकाश सर्वे को शिकायत मिली थी कि भिलाई टाउनशिप में कर्मचारियों के परिवारों को पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है. जिस पर आयुक्त ने रविवार सुबह ही उन इलाकों का निरीक्षण किया और बीएसपी  कर्मचारियों से पानी के बारे में पूछताछ की. बीएसपी कर्मियों ने बताया कि उनके घर पानी तो आता है लेकिन शुरुआती 15 से 20 मिनट तक गंदा पानी आता है. उन्होंने पानी से बदबू आने की शिकायत की है. स्थानीय लोगों ने आयुक्त को गंदे पानी का सैंपल भी दिखाया.


कर्मचारियों की शिकायत है कि डेढ़ महीनों से उनके घरों में साफ पानी नहीं पहुंच रहा है. जिसकी वजह से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों के सामने यह मुद्दा उठाया गया, लेकिन अब तक सुध नहीं ली गई है.





नगर निगम आयुक्त ने इन इलाकों का किया निरीक्षण


निगम आयुक्त ने सेक्टर 7,8,9 और 10 के विभिन्न गलियों के अलावा अन्य स्थानों के पेयजल की शुद्धता की जांच की. निरीक्षण में पानी के प्रेशर में कमी नहीं पाई गई. वहीं, सेक्टर 6 की कई गलियों में पानी में शुद्धता पाई गई. आय़ुक्त ने टाउनशिप के अलग-अलग क्षेत्रों से पानी के सैंपल इकट्ठा किए जिसकी भिलाई निगम के जल शोधन संयंत्र के लैब में जांच की जाएगी.



Surajpur: सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद सख्त हुई पुलिस, अवैध कोयले के कारोबार के खिलाफ पहली कार्रवाई, दो गिरफ्तार


उधर, निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने बीएसपी प्रबंधन से कहा है कि वह शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के निर्देश जारी करें. उन्होंने कहा कि अगर साफ पानी नहीं उपलब्ध कराया गया तो इलाके में महामारी का जन्म हो सकता है. उन्होंने बीएसपी के अधिकारियों से यह भी कहा कि वह पानी में मौजूद  गंदगी की जांच कराएं और टाउनशिप वासियों को साफ पानी उपलब्ध कराएं. 


ये भी पढ़ें -


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हाथियों ने महिला पर किया हमला, टुकड़ों में मिली लाश