Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के 39 छात्रों की हुई यूक्रेन से वापसी, बीजेपी ने 207 छात्रों का फंसे होने का किया दावा
यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के लिए बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ के अबतक 39 छात्र प्रदेश लौट आएं है.
Raipur News: यूक्रेन में पिछले 8 दिनों से बमबारी जारी है. हालत दिनों दिन बिगड़े जा रहे है. रूस और यूक्रेन के युद्ध ने पूरी दुनिया (World) को प्रभावित किया है. इस वॉर जॉन में भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के लिए बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ के अबतक 39 छात्र (Students) प्रदेश लौट आएं है.
अबतक 39 छात्रों की वापसी हुई
दरअसल यूक्रेन में फंसे करीब 20 हजार भारतीय नागरिकों में छत्तीसगढ़ के 100 से अधिक नागरिक फंसे हुए है. इसमें अधिकांस मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गए थे. युद्ध के बीच सभी छात्रों की वतन वापसी का अभियान शुरू किया गया है.नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन के संयुक्त आवासीय आयुक्त संजय अवस्थी ने बताया कि 2 मार्च तक 39 छात्रों की वापसी हुई है और कुल 134 छात्रों से नोडल अधिकारी के संपर्क में है. जल्द ही उन्हें वापिस लाने की तैयारी में जुटें है.
यूक्रेन में 207 छात्र फंसे बीजेपी का दावा
इधर, छत्तीसगढ़ बीजेपी ने भी बुधवार को यूक्रेन में फंसे छात्रों की वापसी के लिए राजीव अग्रवाल के प्रभारी बनाया है. बीजेपी ने जिलेवार बच्चों की संख्या बताते हुए 207 छात्र यूक्रेन में फंसे होने का दावा किया है. राजीव अग्रवाल ने बताया कि रायपुर ज़िले से 26, बलौदाबाज़ार 07, महासमुंद 15, धमतरी 01, दुर्ग 40, बेमेतरा 04, बालोद 04, राजनांदगााँव 09, क़बीरधाम 01, काँकेर 01, बस्तर 08, बिलासपुर 15, मुंगेली 03, जांजगीर-चाँपा 17, कोरबा 16, रायगढ़ 15, जशपुर 01, सरगुजा 09, सूरजपुर 03, बलरामपुर 03 और कोरिया ज़िले से 09 छात्र है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूक्रेन संकट के दौरान छत्तीसगढ़ के नागरिकों की सहायता के लिए नई दिल्ली में सहायता केन्द्र बनाया गया है. जहां अधिकारी छात्रों और उनके परिजनों से लगातार संपर्क साध रहे है. अपको बता दें की मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन छात्र-छात्राओं को वाहन, ठहरने, भोजन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी, इसके साथ ही इन छात्र-छात्राओं को अपने गृह नगर जाने के लिए एयर टिकट कराकर उनके परिजनों तक पहुंचाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
Jashpur: फेसबुक पर दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार