Raipur News:  छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल देने के लिए सरकार रूरल इंडस्ट्रियल पार्क खोलने जा रहे हैं. इससे हर जिले की खासियत के अनुसार हर विकासखंड पर 4- 4 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जाएगी. इसकी कार्य योजना तैयार करने के लिए सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है.


हर ब्लॉक में 4- 4 रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क खोले जाएंगे
दरअसल सीएम भूपेश बघेल का ड्रीम प्रोजेक्ट है सुराजी गांव योजना. इसके तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देना है. शुरुआती चरण में गांव - गांव में गौठान निर्माण कराया जा रहा है हजारों गौठान बनकर तैयार हो गए है. अब उन गौठनों के साथ रूरल इंडस्ट्रियल पार्क खोला जाएगा. इससे गौठान में काम करने वाली महिला समूह को सामग्री बनाने के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. 


कच्चे माल की उपलब्धता के अनुसार इंडस्ट्रियल पार्क की होगी स्थापना
सीएम भूपेश बघेल ने हालही में सीएम हाउस में आयोजित एक बैठक में अधिकारियों को बोले कि हर विकासखण्ड में चार-चार रूरल इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करने की कार्ययोजना तैयार की जाए, इसमें स्थानीय स्तर पर कच्चे माल की उपलब्धता का ध्यान रखा जाए. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बीजापुर, दंतेवाड़ा और कोण्डागांव जिले में जहां महुआ, इमली, तिखुर के साथ विभिन्न लघु वनोपजें होती है, वहां इनके प्रसंस्करण की इकाईयां स्थापित की जाएं. इसी तरह कोरबा से सरगुजा तक के गौठानों में वनौषधियों के प्रसंस्करण के लिए, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बस्तर में कोसे का काम होता है, यहां कोसे के कपड़े तैयार करने की इकाईयां स्थापित की जाएं. 


ट्रेनिंग हॉल की भी होगी व्यवस्था
रूरल इंडस्ट्रियल पार्कों में काम करने वाली महिलाओं और ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने के लिए ट्रेनिंग हॉल की व्यवस्था करने का भी सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्कां में बिजली, पानी और वर्किंग स्पेस विकसित करें.रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में तैयार किए जाने वाले उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ उनकी मार्केटिंग की भी पुख्ता व्यवस्था की जाए और रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में मांग के अनुसार उत्पाद तैयार किए जाने चाहिए, ताकि उत्पादों की खपत आसानी से हो सके.


यह भी पढ़ें:


Khairagarh By-Election: खैरागढ़ उपचुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल ने किया ये बड़ा दावा, बीजेपी ने किया पलटवार


Raipur: छत्तीसगढ़ में 4 नए अनुविभाग और 23 नई तहसीलों का शुभारंभ, सीएम बघेल ने की कई अहम घोषणाएं